बेनामी संपत्ति के मामले में लगातार दूसरे दिन वाड्रा से पूछताछ

05:56 pm Jan 05, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

इनकम टैक्स विभाग के अफ़सरों ने मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित उनके घर पर पूछताछ की। वाड्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने सहयोगी संजय भंडारी को यूपीए के शासनकाल में मिली डिफ़ेंस और पेट्रोलियम डील को लेकर मोटी रिश्वत ली है और इससे लंदन में संपत्ति ख़रीदी है। 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, इनकम टैक्स विभाग के अफ़सर वाड्रा के दिए बयानों से संतुष्ट नहीं हैं और उनसे कुछ और दस्तावेज़ों की मांग की गई है। यह भी पता चला है कि रॉबर्ट वाड्रा से अफ़सरों ने कथित बीकानेर ज़मीन घोटाले, फ़रीदाबाद ज़मीन घोटाले और लंदन की प्रॉपर्टी को लेकर पूछताछ की है। 

वाड्रा पर आरोप हैं कि उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी राजस्थान के बीकानेर में हुए ज़मीन घोटाले में शामिल है। जांच एजेंसियों का कहना है कि स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने बीकानेर में 69.55 हेक्टेयर ज़मीन 72 लाख रुपये में ख़रीदी और इसे 5.15 करोड़ में बेच दिया। इससे उन्हें 4.43 करोड़ का फ़ायदा हुआ। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में ज़मीन आवंटन में फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया था। 

'सच सामने आएगा'

सोमवार को इनकम टैक्स के अफ़सरों द्वारा कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद वाड्रा ने पत्रकारों से कहा था कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और सच्चाई सामने आएगी। वाड्रा ने कहा था कि उन्होंने किसी तरह की कर की चोरी नहीं की है और हर बात का जवाब दिया है और आगे भी देते रहेंगे। 

बीजेपी के आरोप हवा-हवाई 

रॉबर्ट वाड्रा पर बीजेपी गंभीर आरोप लगाती रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाड्रा का नाम लिए बिना कहा था, ‘हरियाणा और दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे कौड़ियों के दाम पर किसानों की ज़मीनों को हथियाने का खेल खेला गया। ये चौकीदार किसानों को लूटने वालों को कोर्ट तक ले गया है और वे जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं और ईडी के दफ़्तर जाने में जूते घिस रहे हैं।’ 

मोदी ने कहा था, ‘जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं, इस बार आर्शीवाद दीजिए आने वाले 5 साल के अंदर उन्हें अंदर कर दूंगा।’ 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के नेता कहते थे कि वे सत्ता में आने के बाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल भेज देंगे। लेकिन बीजेपी को केंद्र की सत्ता में आए सात साल का वक़्त हो चुका है लेकिन कुछ नहीं हुआ। जबकि 2014 से ही हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है इसका सीधा मतलब यही है कि बीजेपी के आरोप हवा-हवाई हैं। 

कांग्रेस ने इस मामले में कहा था कि बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वाड्रा के ख़िलाफ़ जाँच हो, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के ख़िलाफ़ भी जांच होनी चाहिए। 

ईडी ने बीते साल वाड्रा के सहयोगी और उनकी एक कंपनी से जुड़े सी. सी. थम्पी को गिरफ़्तार किया था। ईडी ने उन पर 1,000 करोड़ की विदेशी मुद्रा के घपले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया था।