आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन पर करप्शन के लगे ताजा आरोपों पर कहा कि मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यह ड्रामा रचा है। बीजेपी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन और ठगी के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी का आरोप है कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के रूप में 10 करोड़ रुपये और जेल में 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बीजेपी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि सुकेश ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने सुकेश के पत्र को फर्जी बताया है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेल में रहने के दौरान एक ठग ने घोटाला किया और ₹200 करोड़ की उगाही की। जिसका फायदा AAP ने भी उठाया। उनके और उनके दोस्त मंत्री सत्येंद्र जैन जो खुद अभी जेल में हैं, सुकेश ने पैसे दिए। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में 130 लोगों की जान चली गई। बीजेपी जवाबदेही से बचने के लिए ऐसी घटिया स्तर पर उतर आई है। यह बीजेपी है जो पंजाब चुनाव के समय एक कवि कुमार विश्वास को लेकर आई और मुझ पर आरोप लगवाए। गुजरात में अपनी पतली हालत देख अब बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर का सहारा ले रही है।
बहरहाल, संबित पात्रा ने कहा कि चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखा है। जिसमें ये आरोप लगाए गए हैं। यह पता चला है कि ठग ने दावा किया कि वह 2015 से आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन के संपर्क में है। पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने चंद्रशेखर को राज्यसभा में जगह देने का वादा किया गया था और उसे दक्षिण भारत में एक नेता के रूप में स्थापित करने का वादा किया था। उससे आम आदमी पार्टी को ₹ 50 करोड़ का भुगतान करने के लिए कहा गया था।
पात्रा ने कहा कि चंद्रशेखर ने लिखा है कि वह जेल में रहते हुए जैन से कई बार मिला। जैन के पास जेल विभाग था। उसका दावा है कि जैन के सचिव ने प्रति माह प्रोटेक्शन मनी के रूप में ₹ 2 करोड़ की मांग की। और उसने ₹10 लाख की राशि का भुगतान किया।
“
सुकेश जेल के अंदर से क्राइम सिंडिकेट चला रहा था और दूसरा (सत्येंद्र जैन) इसे बाहर से चला रहा था। … यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी आम आदमी पार्टी एक ठग पार्टी है।
-संबित पात्रा, 1 नवंबर को
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 30 मई को गिरफ्तार किए गए जैन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। ठगी के आरोपों का सामना कर रहा सुकेश चंद्रशेखर भी जेल में बंद है। वो बेंगलुरु का रहने वाला है। उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाण्डीज तक से ठगी की। इस सिलसिले में जांच एजेंसियां जैकलीन का बयान भी ले चुकी है। आरोप है कि वो 17 साल की उम्र से ठगी के धंधे में था। उसे सभी दक्षिण भारतीय भाषाएं आती हैं। अंग्रेजी और हिन्दी बोलने में भी वो माहिर है। उसके खिलाफ ठगी की 30 एफआईआर दर्ज हैं।