दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को किसानों की महापंचायत हो रही है। इसे देखते हुए गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
किसानों ने केंद्र सरकार पर एमएसपी सहित तमाम बड़े मुद्दों को लेकर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। जंतर-मंतर पर जा रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में प्रवेश वाली तमाम जगहों पर पुलिस तैनात है और तमाम गाड़ियों की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने किसान महापंचायत की अनुमति नहीं दी है और धारा 144 को लागू किया है। पुलिस ने तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि किसानों के प्रदर्शन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान जब दिल्ली आएंगे तो पूरे जोर-शोर के साथ आएंगे।
बताना होगा कि कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर जोरदार आंदोलन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसान लगभग 1 साल तक बैठे रहे थे। किसानों के आंदोलन से उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले सियासी नुकसान की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते साल नवंबर में कृषि कानूनों को वापस ले लिया था।
टेनी को हटाने की मांग
किसानों की यह भी मांग है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। इस मांग को लेकर किसानों ने हाल ही में लखीमपुर खीरी में 75 घंटे तक धरना दिया था। टेनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग किसान बीते साल अक्टूबर से करते रहे हैं। टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलने का आरोप है। आशीष मिश्रा टेनी जेल में हैं।