‘मेरे खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अफसर पर बनाया दबाव, की आत्महत्या’

04:20 pm Sep 05, 2022 | सत्य ब्यूरो

नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा स्टिंग जारी किए जाने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सामने आए और उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीबीआई के एक लीगल अफसर जितेंद्र कुमार ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी और वह उनके खिलाफ सीबीआई के द्वारा दर्ज किए गए मामले के कानूनी पहलुओं को देख रहे थे। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्महत्या करने वाले सीबीआई अफसर पर यह दबाव डाला जा रहा था कि वह उनके खिलाफ गलत तरह से केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार कराने के लिए कानूनी मंजूरी दें। 

सिसोदिया ने कहा कि आत्महत्या करने वाले अफसर इसकी मंजूरी नहीं दे रहे थे और इस वजह से बहुत दबाव में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है कि एक सीबीआई अफसर को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर उन्हें फंसाना चाहती है तो फंसा ले, उन्हें बता दिया जाए कहां आना है, वह गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं लेकिन अफसरों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर न किया जाए। 

सिसोदिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। पहला सवाल यह कि अफसरों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वे खुदकुशी कर रहे हैं। दूसरा सवाल केंद्र सरकार का काम क्या सिर्फ ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया है। तीसरा सवाल यह कि अपने राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए सरकार के अधिकारियों को कितना और टॉर्चर किया जाएगा। 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई अफसर के द्वारा आत्महत्या करने की घटना से वह बुरी तरह आहत हुए हैं। 

निशाने पर हैं सिसोदिया

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मनीष सिसोदिया पर हमलावर हैं। इन दोनों दलों का कहना है कि सिसोदिया ने आबकारी नीति में भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए कमाए हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि आबकारी नीति को लेकर कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अच्छे कामों से परेशान होकर उसके रास्ते में रोड़ा बन रही है। 

जारी किया स्टिंग

सोमवार को ही दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने एक स्टिंग जारी किया और इस स्टिंग में दिख रहे शख्स का नाम कुलविंदर मारवाह बताया गया। बीजेपी ने कहा है कि कुलविंदर मारवाह सीबीआई के द्वारा आबकारी नीति के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में आरोपी बनाए गए सनी मारवाह के पिता हैं। 

बीजेपी ने कहा है कि शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के इस वीडियो ने केजरीवाल और सिसोदिया के हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दोनों ने शराब माफियाओं और बिचौलियों से कितना काला धन इकट्ठा किया होगा। 

सिसोदिया का जवाब 

इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी लगातार कह रही है कि घोटाला हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर सीबीआई ने छापेमारी की, बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, कुछ नहीं मिला। 

एक तरह से सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई कि सिसोदिया के पास कुछ नहीं है और अब बीजेपी कहती है कि हमने स्टिंग किया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चौराहे पर किसी आदमी से कुछ कहलवा दें, इससे कुछ नहीं होता और ऐसे कई स्टिंग उनके पास रखे हैं।