दिल्ली चुनाव में AI का गोरखधंधा

12:02 pm Jan 04, 2025 | हरजिंदर

अमेजन प्राइम टाइम के लोकप्रिय सीरियल ‘पंचायत‘ के दोनों सीज़न खत्म हुए एक अर्सा हो गया है, लेकिन इस धारावाहिक के पात्र अब दिल्ली में फिर से घर-घर पंहुच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए आमने सामने खड़ी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इन्हीं पात्रों के कंधे पर रखकर एक दूसरे पर बंदूक चला रहे हैं। भाजपा के वीडियो में धारावाहिक के दो पात्र भूषण और बिनोद आपस में बात कर रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल किस तरह लोगों को ठग रहे हैं https://www.instagram.com/bjp4delhi/reel/DEKmvi-yyA_/। दूसरी ओर आप के वीडियो में इसके पात्र एक एक करके आते हैं और दिल्ली में लोगों को क्या-क्या मिल रहा है यह गिनवाते हैं, साथ ही में भाजपा के लिए धत्त भी है https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DEKxOduhbZb/

दिलचस्प बात यह है कि धारावाहिक के कुछ पात्र ऐसे हैं जो दोनों ही तरफ हैं। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इन वीडियो में एक और समानता है ये सभी आर्टीफीशियल इंटैलीजेंस (एआई) से तैयार किए गए हैं। सिर्फ पंचायत धारावाहिक ही नहीं कईं लोकप्रिय फिल्मों के दृश्यों को भी एआई से बदल कर सोशल मीडिया में विज्ञापन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। आप के एक वीडियो में फिल्म ‘चक दे‘ का वह दृश्य है जहां शाहरुख खान महिला हाॅकी टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे हैं। आप ने उसकी जगह जो वाइसओवर डाला है उसमें वे लड़कियों से कह रहे हैं कि 23 दिसंबर को सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DD4XlDtviWE/। 

धारावाहिक या फिल्म के दृश्य तो जस के तस उठाए गए हैं लेकिन उन पर सिर्फ दूसरी आवाज ही नहीं चस्पा की गई बल्कि इन पात्रों के बोलने के लब-ओ-लहजे यानी लिपसिंक का भी इस आवाज से मेल बिठाया गया है। यही वह काम है जिसके लिए एआई की मदद ली गई है। दोनों ही पार्टियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर जाएं तो आपको ऐसे ढेर सारे वीडियो मिल जाएंगे।

इसके साथ ही ऐसे वीडियो भी बनाए गए हैं जो पूरी तरह से एआई से तैयार किए गए हैं। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी ने की। पहले एक वीडियो आया जिसमें बाबा साहब अंबेडकर अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद दे रहे हैं। 

https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DDwVeU9vmJH/ फिर एक वीडियो आया जिसमें अरविंद केजरीवाल एक बच्चे की उंगली पकड़ कर उसे एक आलीशान स्कूल में ले जा रहे हैं https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DD9lE8FvZb8/। ऐसे ही एक वीडियो में वे अमित शाह के सामने बैठे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे 

https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DDzp6IkS2tv/। 25 दिसंबर को जारी वीडियो में केजरीवाल सांता क्लाज़ बने हैं और सबको सौगात बांट रहे हैं https://www.instagram.com/aamaadmiparty/reel/DD_Q_ZsN5Ri/

लेकिन पूरी तरह एआई से तैयार वीडियो में आपत्तिजनक वह है जिसे भाजपा ने जारी किया है। इसमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी मर्लेना एक दूसरे के सामने बैठे आपस में यह बात कर रहे हैं कि उन्होंने पुजारी ग्रंथी सम्मान निधि के नाम पर दिल्ली के लोगों को किस तरह ठगा https://www.instagram.com/bjp4delhi/reel/DEPrLo3S7Tl/। पेशेवर क्वालिटी का यह वीडियो पहली नजर में फर्जी भी नहीं लगता।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है और अभी से जिस तरह से एआई का इस्तेमाल हो रहा है वह चिंता पैदा करने वाला है। ठीक यहीं पर हमें पिछले दिनों हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को भी याद कर लेना चाहिए। उस समय भाजपा ने एआई से तैयार एक फर्जी आॅडियो जारी किया था जिसमें सुप्रिया सूले, नाना पटोले और अमिताभ गुप्ता आपस में बात कर रहे हैं कि उन्होंने किस तरह चुनाव में धोखाधड़ी की।

जल्द ही चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। उसमें चुनाव की तारीखों के अलावा इस पर भी नजर रहेगी कि वह एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कहता है।