28 साल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर वीडियो जर्नलिस्ट थे। इसके अलावा एनडीटीवी और अन्य चैनलों के लिए भी अपनी रिपोर्टिंग का योगदान देते हैं।
एनडीटीवी ने बीजापुर पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि मुकेश का शव एक सेप्टिक टैंक में मिला था जिसे कंक्रीट से ताजा-ताजा सील किया गया था। मुकेश को आखिरी बार 1 जनवरी की शाम को देखा गया था। उनके बड़े भाई, युकेश चंद्राकर, जो एक टेलीविजन पत्रकार हैं, ने अगले दिन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस को मुकेश का शव चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर मिला।
युकेश की शिकायत में मुकेश द्वारा रिपोर्ट की गई एक हालिया रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है, जिसमें गंगालूर से नेलासनार गांव तक सड़क के निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर किया गया है। रिपोर्ट ने परियोजना की जांच को प्रेरित किया, और युकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित तीन व्यक्तियों से धमकियों का हवाला दिया।
द हिंदू के मुताबिक बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि जिस परिसर में शव मिला है, उसका इस्तेमाल आवास श्रमिकों और बैडमिंटन खेलने के लिए किया जाता था। हालाँकि, एसपी ने किसी भी संदिग्ध या हत्या के मकसद के बारे में विवरण नहीं दिया, यह कहते हुए कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। यानी पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है।
राष्ट्रीय समाचार चैनल के स्थानीय संपादक अनुराग द्वारी ने कहा कि “एक पत्रकार के रूप में, मेरे सहकर्मी ने सच्चाई को उजागर करने के लिए अंतिम कीमत चुकाई। यह जवाबदेही की खोज में पत्रकारों द्वारा प्रतिदिन उठाए जाने वाले जोखिमों की स्पष्ट याद दिलाता है। हम उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, और हम पारदर्शिता और न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रखेंगे।”
मुकेश ने अपने व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल राज्य की राजधानी रायपुर और देश भर के अन्य पत्रकारों को उनके रिपोर्टिंग प्रयासों में सहायता करने के लिए किया। बस्तर के पत्रकारों ने उनकी हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र में पत्रकारों के सामने आने वाली दैनिक चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाता है।
मुकेश के चैनल पर राज्य और माओवादियों के बीच संघर्ष के विभिन्न पहलुओं पर वीडियो दिखाए गए, साथ ही आदिवासी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
मुकेश चंद्राकर जीवट के पत्रकार थे और कई महत्वपूर्ण खोज रिपोर्ट पर उन्होंने काम किया था। मुकेश चंद्राकर ने 2021 में बीजापुर में एक मुठभेड़ के बाद माओवादियों द्वारा अपहृत सीआरपीएफ कर्मियों की रिहाई कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीआरपीएफ कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए उन्हें राज्य पुलिस द्वारा श्रेय दिया गया था। मुकेश ने नक्सली हमलों, मुठभेड़ों और बस्तर को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों पर विस्तार से रिपोर्टिंग की।
एक दशक के पत्रकारिता अनुभव के साथ, मुकेश ने एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार चैनल के लिए स्ट्रिंगर के रूप में काम किया और एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल, बस्तर जंक्शन चलाया, जिसके 159,000 से अधिक ग्राहक थे।
आरोपी के घर पर बुलडोजर चला
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कथित हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के निर्माण स्थल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। यह कार्रवाई शनिवार दोपहर को की गई। बीजापुर और बस्तर के पत्रकार इस मुद्दे पर शुक्रवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है। मुकेश चंद्राकर के अंतिम संस्कार में शनिवार को काफी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने जमकर गुस्सा जताया।जनता पत्रकारों के साथ खड़ी हो
पत्रकार जनता के मुद्दों को उठाते हैं। लेकिन जब पत्रकारों पर मुसीबत आती है तो जनता साथ नहीं खड़ी होती। मुकेश चंद्राकर की हत्या के खिलाफ बस्तर और बीजापुर के पत्रकार धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जनता पत्रकारों के साथ नहीं आती। बीबीसी की पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान ने इस पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। सर्वप्रिया ने कहा- अगर जनता को पत्रकार चाहिए, तो मुकेश चंद्राकर और उनके जैसे सभी पत्रकारों के लिए इंसाफ़ माँगिए।
उन्होंने लिखा है- राम चंद्र छत्रपति, जिनकी हत्या के दोषी राम रहीम जेल में सज़ा काट रहे हैं। उनकी हत्या के 17 साल बाद उन्हें इंसाफ़ मिल पाया था। मध्य प्रदेश में 35 साल के पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या रेत माफ़िया के लोगों ने की थी। उन पर डंपर ट्रक चढ़ा दिया गया। उत्तर प्रदेश में शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या भी रेत माफ़िया ने की। उन्होंने तो पहले ही फ़ेसबुक पोस्ट लिख कर अपनी जान को ख़तरा बताया था। पर ये लोग बड़े चैनल में काम नहीं करते, सरकारों के लिए काम नहीं करते, इसलिए इनको क्यों सरकार सिक्योरिटी देगी! इनके तो मुकदमे ही अदालतों में सालों साल लटके रहेंगे।
सर्वप्रिया ने लिखा- बिहार के सुभाष कुमार महतो, महाराष्ट्र के शशिकांत वारिशे.. कितने स्थानीय पत्रकारों की हत्या उनके ड्यूटी निभाते हुए की गई। ये समझ लीजिए कि पत्रकार किसी सरकार को नहीं चाहिए। वरना किसी माफ़िया की हिम्मत ही नहीं होती। अगर सरकारों को भ्रष्टाचार से परहेज़ होता तो माफ़िया ही ना बनते।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ''बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मुकेश जी का निधन पत्रकारिता और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने कहा, “दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”