छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में एक चर्च में तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर हमला किया गया। इस हमले में एसपी को चोट लगी है। सोमवार 2 जनवरी को नारायणपुर में एक भीड़ ने कथित तौर पर एक चर्च में तोड़फोड़ की और उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही पुलिस टीम पर दोपहर को हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक की एक खबर में कहा गया है कि नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सदानंद कुमार को सिर में चोट लगी, उनके सिर से खून बहते देखा गया।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस को हालात पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
चर्च पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पिछले शनिवार यानी 31 दिसंबर से ही एक समूह सक्रिय था। हालांकि इसे आदिवासियों का समूह बताया जा रहा है। लेकिन इनके पीछे कुछ दक्षिणपंथी संगठनों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। वो समूह नारायणपुर में चर्च के खिलाफ प्रचार भी कर रहा था। 1 जनवरी को चर्च में कार्यक्रम था, जिसे उस संगठन ने धर्मांतरण से जोड़ दिया। एक समूह ने चर्च के खिलाफ विरोध की योजना बनाई। चर्च में तोड़फोड़ की खास वजह धर्मांतरण के आरोप को ही बताया गया है। हालांकि तमाम चर्च में अभी 25 दिसंबर से क्रिसमस के मौके पर शुरू हुए कार्यक्रम चल रहे हैं। ये कार्यक्रम नए साल के आगमन से भी जुड़े होते हैं।
एसपी सदानंद कुमार ने अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने प्रदर्शनकारियों को मिलने के लिए बुलाया। कलेक्टर और मैंने उनसे कलेक्टर दफ्तर में बात की। हमने उनसे विरोध शांतिपूर्ण रखने की अपील की। लेकिन उनमें से कुछ ने हिंसा को चुना और चर्च पर हमला करने चले गए।
इंडियन एक्सप्रेस ने एसपी को कोट करते हुए लिखा है कि चर्च में तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद, मैं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और भीड़ को रोकने और उन्हें समझाने की कोशिश की। उन्होंने हमारी बात सुनी और वापस जाने लगे। लेकिन अचानक किसी ने मुझे पीछे से मारा और मैं घायल हो गया। फिर भी, हमने धैर्य से काम लिया और भीड़ को तितर-बितर करने में सफल रहे। हम समय रहते मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।
हमले में घायल एसपी सदानंद कुमार
बता दें कि पिछले मंगलवार को इसी तरह कर्नाटक के मैसूर जिले में एक चर्च में कथित रूप से अज्ञात हमलावरों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी, जिन्होंने बेबी जीसस की एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था और दान पेटी से पैसे चुरा लिए थे। यह घटना मैसूरु जिले के पेरियापटना के सेंट मैरी चर्च में हुई। हालांकि पुलिस ने इसे चोरी की घटना बताई थी। देश के कई अन्य राज्यों में भी धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च पर हमले किए गए हैं।