छात्रों के बिहार बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन का समर्थन

12:17 pm Jan 28, 2022 | सत्य ब्यूरो

रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी श्रेणियों की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के बिहार बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन के दलों ने समर्थन दिया है। इसका समर्थन देने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के अलावा कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, जन अधिकार पार्टी सहित कुछ और दल भी हैं।

छात्रों ने आज बंद के दौरान पटना सहित राज्य के कई शहरों में प्रदर्शन किया और सड़क व कुछ जगहों पर रेल मार्ग को बाधित किया। प्रदर्शन करने वालों में छात्रों के समर्थन में आए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार भी बंद को लेकर चौकस है और भारी संख्या में पुलिसकमिर्यों को तैनात किया गया है।

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई जिलों में बंद को सफल बनाने के लिए हंगामा किया। उन्होंने दरभंगा में दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वैशाली में हाईवे पर टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया। 

औरंगाबाद में जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में छात्रों के साथ ही विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अररिया में भी राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया। भाकपा माले एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद में सड़क को जाम कर दिया। आरजेडी सहित महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में प्रदर्शन किया और सड़कों को जाम किया।

इस बंद को समर्थन देने की घोषणा गुरुवार शाम को ही विपक्षी दलों ने कर दी थी। महागठबंधन ने एक सुर में इसकी घोषणा की।  

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर बिहार बंद को समर्थन देने की बात कही थी। 

बिहार की नीतीश सरकार में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया है। खुद जेडीयू नेता ललन सिंह ने छात्रों की प्रतिक्रिया को उचित ठहराने की कोशिश की है।

बता दें कि रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों के विरोध में बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान दो दिन पहले गया ज़िले में एक ट्रेन में आग लगा दी गई और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन किए गए। छात्रों को भड़काने के आरोप में पटना के खान सर सहित कुछ अन्य कोचिंग क्लास के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।