नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर तमाम मुश्किलों का सामना कर रही मोदी सरकार को एक और झटका एनडीए के सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू से लगा है। जेडीयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) को लागू नहीं किया जाएगा। नीतीश के इस एलान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि मोदी सरकार देश भर में एनआरसी को लागू करेगी।
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर बीते कुछ दिनों से जेडी (यू) के अंदर खलबली है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के हालिया बयानों से नीतीश कुमार ख़ासे बेचैन हैं। प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी और ख़बरों के मुताबिक़ उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें इस्तीफ़ा देने से मना किया था।