बिहार: नेपाल पुलिस ने की फ़ायरिंग, 1 भारतीय की मौत, 2 घायल

09:37 pm Jul 19, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

नेपाल पुलिस की फ़ायरिंग में शुक्रवार को 1 भारतीय की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के सीतामढ़ी जिले के लालबंडी-जानकी नगर बॉर्डर पर महोबा गांव में हुई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मृतक की पहचान 25 साल के दिनेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान उमेश राम और उदय ठाकुर के रूप में हुई है। 

एसएसबी के डीजी कुमार राजेश ने एएनआई को बताया कि नेपाल के सुरक्षा कर्मियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, हम उनके साथ बात कर रहे हैं जिससे वह उसे रिहा कर दें और यह मामला आगे न बढ़े। 

इंडिया टुडे के मुताबिक़, पटना फ्रंटियर के सशस्त्र सीमा बल के आईजी संजय कुमार ने कहा कि यह घटना स्थानीय लोगों और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के बीच झड़प के दौरान हुई। 

फ़ायरिंग की घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तनाव चरम पर है। भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस लालबंडी इलाक़े में जबकि नेपाल की सेना नारायणपुर बॉर्डर पर तैनात है।