बिहारः नीतीश सरकार की पुलिस ने फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के घर को क्यों घेरा
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार रात को पुलिस ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास को घेर लिया। तेजस्वी के घर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मौजूद हैं। एक आरजेडी विधायक चेतन यादव के परिवार ने दावा किया कि चेतन का लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने "अपहरण" कर लिया है। इसके बाद पुलिस तेजस्वी के आवास पर जा पहुंची। उधर, जेडीयू के चार लापता विधायकों के सोमवार सुबह 4 बजे नीतीश कैंप में लौटने का दावा किया गया है। जेडीयू और भाजपा के नेताओं ने कहा कि सोमवार को नीतीश आसानी से बहुमत साबित कर लेंगे। बहरहाल, पटना में अफवाहों का बाजार गर्म है।
🚨 बड़ी ब्रेकिंग
— Lakhimpur Kheri Congress Sevadal (@SevadalLMK) February 12, 2024
फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार पुलिस और अधिकारी तेजस्वी यादव के आवास में घुस गए हैं।
ऑपरेशन लालटेन को रोकने के लिए JDU और भाजपा की यह पूरी तरह से हताशा है।#BiharFloorTest pic.twitter.com/4AUGzf92pz
एएनआई के एक वीडियो में, कई पुलिस कर्मियों को तेजस्वी यादव के आवास की ओर जाते और इलाके की सुरक्षा करते देखा जा सकता है।
बिहार के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए, आरेजेडी ने एक्स (ट्विटर) पर एक बयान में नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पुलिस बल भेजा क्योंकि उन्हें "सरकार गिरने का डर है"। यह आरोप लगाते हुए कि सुरक्षा बल तेजस्वी यादव के आवास में घुसकर विधायकों के साथ ''अप्रिय घटना'' करना चाहते हैं। पार्टी ने कहा, ''बिहार के लोग नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्मों को देख रहे हैं।''
आरजेडी ने बयान में कहा- “याद रखें, हम डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का विरोध करेगी. जय बिहार! जय हिंद।”
नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2024
याद रहे हम…
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि शक्ति परीक्षण से पहले पुलिस बल की ऐसी तैनाती "स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में कभी नहीं हुई। यह विधानमंडल की बैठक है...अगर बीजेपी करे तो 'रासलीला', अगर गरीब आरजेडी करे तो 'चरित्र ढीला।'
इस बीच, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी विधायक के परिवार के 'अपहरण' के दावों को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर वह किसी भी विधायक को ''घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। पुलिस केवल अपना काम कर रही है… आरेजडी और कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहे हैं। जेडीयू और भाजपा मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। कोई भी (विधायक) पहुंच से बाहर नहीं है और हर कोई हमारे संपर्क में है। विपक्ष अफवाह फैला रहा है। एनडीए के सभी विधायक एकसाथ हैं। उन्हें हमारे विधायकों के बारे में चिंता करना बंद कर देना चाहिए और अपने लापता विधायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।''
फ्लोर टेस्ट आजः नीतीश कुमार द्वारा राज्य में 'महागठबंधन' छोड़ने और एनडीए के साथ नई सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद सोमवार को बिहार विधानसभा में एक महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट होगा। उन्होंने 28 जनवरी को रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली थी। विश्वास मत से पहले, सत्तारूढ़ नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने अपने विधायकों को सोमवार सुबह पटना के चाणक्य होटल में स्थानांतरित कर दिया गया।
किसके पास कितने विधायक
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के पास 243 सदस्यीय विधानसभा में कुल 128 विधायक हैं। जिसमें जेडीयू से 45, भाजपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (एचएएम-एस) गठबंधन से 79, और एक अन्य स्वतंत्र विधायक है। आरजेडी-कांग्रेस वाले 'महागठबंधन' के पास कुल 115 विधायक हैं। किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए सदन में 122 विधायकों के बहुमत के आंकड़े की जरूरत होती है।