लाल सागर में ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमला

03:03 pm Oct 11, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

मध्य पूर्व के लाल सागर में खड़े ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमला हुआ है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह ख़बर देते हुए कहा है कि टैंकर पर बने कम से कम दो टैंकर में विस्फोट हो गया है और ढेर सारा तेल रिस कर समुद्र में गिर रहा है।

सरकारी कंपनी नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी के टैंकर साबिती पर शुक्रवार की सुबह मिसाइल हमला उस समय हुआ, जब वह लाल सागर में सऊदी अरब के तट से लगभग 60 किलोमीटर दूर खड़ा था। 

स्वतंत्र सूत्रों ने इसकी पुष्टि नही की है कि यह विस्फोट मिसाइल हमले की वजह से ही हआ। लोगों को इस हमले पर ताज्जुब इसलिए है रहा है कि फारस की खाड़ी में तो कई बार इस तरह के हमले हुए हैं, पर लाल सागर में इस तरह की यह पहली घटना होगी। 

इस हमले के बाद मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ना तय है। इसके पहले सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरैमको के रिफ़ाइनरी पर ड्रोन हमले हुए थे। इसका आरोप ईरान पर मढ़ा गया था, तेहरान ने इससे इनकार किया था। इस बार लोगों को संदेह हो सकता है कि ईरानी तेल टैंकरों पर मिसाइल हमला सऊदी अरब या उससे सहानुभूति रखने वाले तत्वों ने किया होगा। इससे तनाव के खूब बढने का पूरी आशंका है।