पीएम मोदी की यात्रा से पहले खालिस्तानियों ने इटली में गांधी की प्रतिमा तोड़ी

09:03 pm Jun 12, 2024 | सत्य ब्यूरो

प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को इटली के लिए रवाना होने वाले हैं। रिपोर्टों के अनुसार, उस प्रतिमा का उद्घाटन जी7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा के दौरान होना था।

प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के अलावा आरोपियों ने प्रतिमा के निचले हिस्से पर भित्तिचित्र भी बनाए और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का संदर्भ लिखा।

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत ने इटली के संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी पिछले साल भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के परिणामों को फॉलो करने का अवसर देगी।

इटली में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गज़ा में संघर्ष का मुद्दा छाये रहने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी अपने देश पर रूसी आक्रमण पर एक सत्र में भाग लेने वाले हैं।

इसी साल जनवरी महीने में खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में छेड़छाड़ की थी। कैलिफ़ोर्निया के हेवर्ड में एक हिंदू मंदिर के बोर्ड पर खालिस्तान समर्थक नारा लिखा गया और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन यानी एचएएफ ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि वह घटना के संबंध में पुलिस के संपर्क में है। एचएएफ ने खालिस्तान समर्थकों से बढ़ते खतरे के साथ-साथ हिंदू विरोधी लोगों से सर्वव्यापी खतरे के मद्देनजर हिंदू मंदिरों से सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम लगाने को भी कहा था।

शेरावाली मंदिर की यह घटना कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर से छेड़छाड़ किए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई थी। पिछले साल 23 दिसंबर को कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा एक्स पर साझा की गईं, जिसमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिखे थे। तस्वीरों में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे थे।

ऐसी घटनाएं कनाडा में भी पहले हो चुकी हैं। कनाडा के सरे शहर में पिछले साल एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। कनाडा में मंदिर के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक सभा से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की निन्दा की गई थी। निज्जर की अज्ञात लोगों ने जून 2023 में कनाडा में हत्या कर दी थी। निज्जर भारत में वांछित आतंकवादी सूची में था। लेकिन कनाडा ने निज्जर को अपना नागरिक बताते हुए उसकी हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया। इस पर दोनों देशों में काफी तनातनी हुई थी। इनके रिश्ते अब भी सामान्य नहीं हुए हैं।