क्या इस बार ट्विटर को खरीद लेंगे एलन मस्क?

12:53 pm Oct 06, 2022 | सत्य ब्यूरो

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर ट्विटर को खरीदने के लिए आगे आए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़, एलन मस्क ने बीते सोमवार को ट्विटर को इस संबंध में एक पत्र भेजा है। मस्क ट्विटर को प्रति शेयर 54.20 डॉलर में खरीदने के लिए तैयार हैं। मस्क के इस कदम को इस मामले में ट्विटर के साथ अदालती लड़ाई से पीछे हटने के रूप में देखा जा रहा है। 

याद दिलाना होगा कि इस साल अप्रैल में यह बात जोर-शोर से सामने आई थी कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद लिया है और यह खरीद 44 अरब डॉलर में हुई है। यह बात भी सामने आई थी कि मस्क ने ट्विटर के सभी 100 फ़ीसदी शेयर खरीद लिए हैं। 

पीछे हट गए थे मस्क

लेकिन जुलाई में उन्होंने इस बात का एलान किया था कि अब वह ट्विटर को खरीदे जाने की डील को रद्द कर रहे हैं। इसके पीछे वजह यह बताई गई थी कि ट्विटर फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में फेल रहा है। एलन मस्क के वकील ने कहा था कि फेक अकाउंट्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है और तभी डील की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। 

ट्विटर और एलन मस्क अप्रैल में इस बात के लिए राजी हुए थे कि अगर कोई भी पक्ष डील से पीछे हाथ खींच लेता है तो उसे जुर्माने के रूप में 1 अरब डॉलर देने होंगे। ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा था कि कंपनी एलन मस्क के इस डील से पीछे हटने की वजह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। 

माना जा रहा था कि अब ट्विटर और मस्क के बीच लंबी कानूनी लड़ाई हो सकती है और इस लड़ाई को जीतने के लिए दोनों ही पक्ष जोर लगाएंगे। इस मामले में 17 अक्टूबर से अदालत में सुनवाई भी होने वाली थी। लेकिन अब मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की इच्छा जताई है। 

ट्विटर ने कहा है कि उसे एलन मस्क का पत्र मिला है। 

अभिव्यक्ति की आजादी पर जोर

मस्क ने कुछ महीने पहले कहा था कि टि्वटर अभिव्यक्ति की आजादी के हक को दबा रहा है और यह वह पहली चीज होगी जिसे वह इसे खरीदने के बाद दुरुस्त करेंगे। मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी का हक किसी भी लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है। मस्क ने यह भी कहा था कि वे ट्विटर पर एडिट बटन का ऑप्शन भी देंगे।