कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं को कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने गुरुवार की रात पश्चिम बंगाल में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं के कांग्रेस छोड़ देने पर कोई दिक्कत नहीं है, उनकी विचारधारा अलगा है। बल्कि मैं तो कहता हूं कि इस तरह के नेता अगर अब भी कांग्रेस में हैं उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए।
राहुल ने इस दौरान पूछा कि,क्या आपने हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा मुसलमानों के बारे में दिए गए कुछ बयान सुने हैं? राहुल ने कहा कि, मैं उनसे कोई लेना-देना नहीं रखना चाहता, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के कुछ ऐसे मूल्य हैं जिनका मैं बचाव करना चाहूंगा
। ऐसे नेता कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जिस तरह की राजनीति करते हैं वो कांग्रेस की राजनीति नहीं हो सकती है।
गौरतलब है कि, हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। वर्तमान में ये दोनों कांग्रेस छोड़ चुके हैं। हिमंत बिस्वा सरमा 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे और अब असम के सीएम हैं।
वहीं मिलिंद देवड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुंबई दक्षिण से पूर्व सांसद रह चुके हैं। वह पिछले दिनों कांग्रेस को छोड़ कर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा और दूसरे सत्ताधारी दलों में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस छोड़ने वालों नेताओं की सूची में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुनील जाखड़,हार्दिक पटेल,आरपीएन सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
माना जाता है कि इन कद्दावर नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के कारण पार्टी कमजोर हुई है। ऐसे में इसको लेकर हुए सवालों के जवाब में राहुल गांधी ने ये बाते कही हैं।
हिमंत बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर पिछले दिनों तब देखने को मिला था जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर असम पहुंचे थे। वहां उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।
राहुल गांधी ने उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट सीएम कहा था। इसके जवाब में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि राहुल गांधी असम में अशांति फैला रहे हैं।
इस बातचीत में राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ईडी समेत सभी जांच एजेंसियां विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर दबाव बनाया गया होगा तभी उन्होंने इंडिया गठबंधन को छोड़ा है।