हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ममता घायल, कंधे,कमर और पैर में आई चोट 

08:50 pm Jun 27, 2023 | सत्य ब्यूरो

खराब मौसम के कारण मंगलवार की दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। लैंडिंग के दौरान वह घायल हो गईं हैं। खराब मौसम के कारण  हेलिकॉप्टर के डगमगाने से उनके बाएं कंधे, कमर और पैर में हल्की चोट लगने की सूचना है। उन्हें इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक खराब मौसम के कारण सिलिगुड़ी के नजदीक सेवोके हवाई अड्डे पर उनके हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।  वे जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। रास्ते में भारी बारिश और बादलों के काफी नीचे होने के कारण हेलिकॉप्टर को एहतियात के तौर पर सेवोक डायवर्ट कर दिया गया। यहां ​​​​​सेना का हेलिकॉप्टर बेस है जिस पर लैंडिंग हुई। 

8 जुलाई को होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान

ममता बनर्जी  हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के EC-145 हेलिकॉप्टर पर सवार थीं। इस घटना के बाद उन्हें सड़क के रास्ते बागडोगरा हवाई अड्डे और फिर वहां से कोलकाता विमान से भेजा गया। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव में  प्रचार के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।वह दो दिवसीय दौरे के बाद कोलकाता लौटी हैं। पंचायत चुनाव के लिए मतदान 8 जुलाई को होना है। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने फोन कर उनका हालचाल पूछा है।