उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फँसे अपने छात्रों को वापस लाने के लिए 300 बसें भेजेंगी। इनमें से आगरा से 200 और झाँसी से 100 बसें भेजी जाएंगी। इनमें कुछ बसें कोटा पहुँच गई हैं।
एनडीटीवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह ख़बर दी है। उस अधिकारी ने एनडीवीसी से कहा, 'कोटा जैसी जगहों से बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जाएंगी। हम खाने का सामान, पानी की बीतलें, मास्क और सैनिटाइज़र भी भेजेंगे। हर बस में 25 छात्र बैठेंगे। कुछ बसें झाँसी भी भेजी जाएंगी।'
कोटा क्यों
बता दें कि कोटा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी का केंद्र है, जहाँ हज़ारों छात्र अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में कोचिंग लेकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यहां उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लगभग हर प्रदेश के छात्र कोचिंग करने आते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार अपने छात्रों को निकालने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर रज़ामंदी जताते हुए कहा है कि दूसरे राज्य भी ऐसा कर सकते हैं और अपने-अपने बच्चों को कोटा से ले जा सकते हैं।
लेकिन बिहार को इस तरह बस भेजने पर आपत्ति है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा.
“
'जिस तरह छात्रों को लाने के लिए कोटा बसें भेजी जा रही हैं, वह लॉकडाउन के सिद्धान्त का उल्लंघन है।'
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बिहार के मुख्य सचिव ने दीपक कुमार ने एनडीटीवी से कहा, 'इससे कई मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी। यदि आप छात्रों को लाने की अनुमति देंगे तो प्रवासी मज़दूरों को किस आधार पर रोकेंगे, वे भी फँसे हुए हैं।'
याद दिला दें कि आदित्यनाथ सरकार ने इसके पहले कुछ बसें चला कर नोयडा, ग़ाजियाबाद और दिल्ली में फँसे अपने प्रवासी मज़दूरों को निकाला था। लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को संक्रमण फैलने की बात कह कर ऐसा करने से रोका था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले दिन बस नहीं चलाईं।
लॉकडाउन
याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का एलान किया था। इसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया।लॉकडाउन के दौरान हर तरह का परिवहन बंद कर दिया गया है। भारतीय रेल ने ट्रेनें बंद कर दीं, सभी हवाई कंपनियों ने अपने जहाज़ उतार दिए, सभी बसें बंद कर दी गईं। सार्वजनिक परिवहन ही नहीं, निजी परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है।