बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक जोरदार झटके देने वाले कई नेता शुक्रवार को सपा में शामिल हुए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी और विधायक रोशनलाल वर्मा, बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और भगवती सागर भी सपा की साइकिल पर सवार हो गए।
इन सभी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी की सरकार में पिछड़ों, दलितों, नौजवानों की उपेक्षा हो रही थी और उनकी बात को नहीं सुना जा रहा था।
मौर्य ने बोला हमला
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जन सैलाब उमड़ रहा है। मौर्य ने कहा कि बीजेपी नारा दे रही है 80 और 20 का लेकिन मैं यह कहता हूं कि 80 और 20 नहीं अब तो होगा 15 और 85। मौर्य ने कहा कि 85 तो हमारा है और 15 में भी बंटवारा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने कहा कि आप बात हिंदू की करते हो तो आपने दलितों पिछड़ों के आरक्षण को अजगर की तरह निगलने का पाप क्यों किया।
उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला और कहा कि वह मान्यवर कांशीराम के मिशन से दूर चली गई थीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गरीबों के पेट काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम बीजेपी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन राज्य में 400 सीटें जीत सकता है।
उधर, नेताओं के धड़ाधड़ पार्टी छोड़ने के कारण उत्तर प्रदेश बीजेपी में घबराहट का माहौल है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तमाम बड़े नेताओं को नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी दी है लेकिन इन नेताओं को कामयाबी नहीं मिल पा रही है।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर 312 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बेहद परेशान है।
अयोध्या से लड़ेंगे योगी
निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण बीजेपी बैकफुट पर है और शायद इसीलिए वह हिंदुत्व की पिच पर फ्रंट फुट पर खेलना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के आला नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। इससे पहले योगी के मथुरा सीट से चुनाव लड़ने की जोरदार चर्चा थी।