हाथरस में बीजेपी के कार्यक्रम में नारेबाजी - रोड नहीं तो वोट नहीं

09:00 pm Dec 29, 2021 | सत्य ब्यूरो

यूपी विधानसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर अब जनता भी सक्रिय हो रही है।

हाथरस में आज बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान ही आसपास के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी नेताओं के लिए यह सब अप्रत्याशित था।

उनके पास इस प्रदर्शन को लेकर पहले से कोई सूचना नहीं थी। प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी सूचना नहीं थी।

अनुसूचित मोर्चा के कार्यक्रम में बाधा

हाथरस गेट पर श्रीजी फार्म हाउस में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन बुलाया गया था। जब सम्मेलन में नेताओं के भाषण हो रहे थे तो आसपास के गांवों के लोग अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंच गए और रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगाने लगे।

ग्रामीणों ने सांसद राजवीर दिलेर और विधायक वीरेंद्र राणा के खिलाफ नारे लगाए। ग्रामीण सासनी-जलेसर रोड को ठीक करने और रेलवे लाइन पर अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों ने कहा कि अब जब चुनाव आए हैं तो बीजेपी नेताओं को हमारी याद आई है। पिछले साढ़े चार साल से इनका कोई पता नहीं था।

उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग पुरानी है। लेकिन 2017 में सरकार बनने के बाद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया।