कन्नौज में एक और इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के आवास और ठिकानों पर सीबीआईसी ने छापे मारे हैं।
सीबीआईसी ने अभी तक यहां बरामद कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सीबीआईसी ने आज ही कन्नौज के व्यापारी विनीत गुप्ता के यहां भी छापे मारे हैं। उसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इस बीच इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद कैश की राशि 180 करोड़ तक पहुंच गई है।
कन्नौज में भी आज पीयूष जैन के घर पर छापे पड़े।
यहां से 4 करोड़ कैश औऱ एक करोड़ के हीरे जवाहरात बरामद हुए हैं।
अभी कई कमरों की तलाशी जारी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में आज ट्वीट कर मामले को दिलचस्प बना दिया है। इसके जरिए उन्होंने सफाई पेश की है।
अखिलेश ने इस ट्वीट के जरिए यह कहने की कोशिश की है कि पीयूष जैन का सपा से कोई संबंध नहीं है।
सपा अध्यक्ष ने अपनी बात कहने के लिए बीबीसी की एक रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीयूष जैन को सपा से जोड़ने की कोशिश की थी।
रानू मिश्रा का किससे संबंध
कन्नौज से जिस इत्र व्यापारी रानू मिश्रा के घर आज छापे मारे गए हैं, उसका संबंध भी बीजेपी के कुछ नेता सपा से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं।
कन्नौज के लोगों का कहना है कि कारोबारी रानू मिश्रा का सपा से कोई लेना-देना नहीं है। कन्नौज चूंकि सपा का गढ़ है, इसलिए बीजेपी के लोग जबरन कयास लगा लेते हैं। कन्नौज के कारोबारियों के यहां होने वाले कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों के नेताओं का आना सामान्य सी बात है।