बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। टिकटों के बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय नेताओं के साथ लगातार दिल्ली स्थित मुख्यालय में बैठक हो रही थी।
इन बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य नेताओं के साथ टिकटों के बंटवारे को फाइनल करने के काम में जुटे रहे।
गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
मैराथन बैठकों के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि विधानसभा की 172 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन हुआ।
जानकारी के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से जबकि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
मंत्रियों, विधायकों के इस्तीफ़े
कहा जा रहा है कि बीजेपी 1 से 2 दिन में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर 312 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बेहद परेशान है।
ऐसी चर्चा है कि आने वाले दिनों में कई और नेता बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। निश्चित रूप से ऐसे हालात में पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा।
अयोध्या से लड़ेंगे योगी
निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों और मंत्रियों के धड़ाधड़ इस्तीफों के कारण बीजेपी बैकफुट पर है और शायद इसीलिए वह हिंदुत्व की पिच पर फ्रंट फुट पर खेलना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के आला नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। इससे पहले योगी के मथुरा सीट से चुनाव लड़ने की जोरदार चर्चा थी।