बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को जारी की गई लिस्ट में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को टिकट नहीं दिया है। अपर्णा यादव कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं और माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हरा दिया था।
अपर्णा यादव के अलावा रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को भी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है जबकि ईडी के पूर्व अफसर राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से टिकट दिया गया है।
राज्य सरकार में मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह इस सीट से टिकट मांग रहे थे।
योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन को लखनऊ पूर्व से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जबकि लखनऊ उत्तर से डॉक्टर नीरज बोरा को टिकट दिया गया है।
रीता बहुगुणा जोशी ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह अब अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि लखनऊ कैंट सीट पर उनके बेटे मयंक जोशी को टिकट दिया जाना चाहिए और वह इसके लिए सांसद की सीट छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।
उन्होंने इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा था लेकिन पूरी कोशिशों के बाद भी उनके बेटे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया।
ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी अपर्णा यादव को लखनऊ की किसी सीट से चुनाव में उम्मीदवार जरूर बनाएगी लेकिन ऐसा ना होने पर देखना होगा कि क्या पार्टी उन्हें किसी दूसरी जगह से चुनाव मैदान में उतारती है।