मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायरब्रांड लीडर उमा भारती ने अब शराब की दुकान में गोबर फेंका है। घटना निवाड़ी जिले के ओरछा में हुई है। उमा भारती के इस ताजा एपीसोड के बाद दुकान बंद है और उसे चलाने वाले ‘गायब’ हैं। घटनाक्रम मंगलवार की शाम का है। उमा भारती रामलला के दर्शन हेतु ओरछा पहुंची थीं। उनकी नज़र ओरछा नगर के प्रवेश द्वार पर स्थापित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर पड़ी तो वे ‘एक्शन’ में आ गईं।
अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ साध्वी दुकान के समक्ष पहुंची। एक सुरक्षा कर्मी से गोबर मंगवाया और दुकान में कई बार उसे फेंका। पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो में से एक में उमा भारती कहती नज़र आ रही हैं, ‘कहां के राम, कहां के हनुमान। कहां का हिन्दुत्व और कहां का धर्म। राम की नगरी। प्रवेश द्वार पर शराब की दुकान। आते भी पियो और जाते भी पियो।’
उमा भारती एक अन्य वायरल वीडियो में कह रही हैं, ‘सबसे पहले रामलला के दरबार में पहुंचकर क्षमा याचना करूंगी। अपना अपराध स्वीकार करूंगी। जोर से प्रतिरोध नहीं किया।’ वायरल वीडियो में एक जगह उमा भारती हाथ झाड़ते हुए कहती हैं, ‘भैया केवल गोबर फेंका है, पथरा नहीं।’
बाद में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती बताती हैं, ‘रामलला के दरबार के ठीक बाहर शराब की दुकान को लेकर आबकारी महकमे के एक जूनियर अफसर से बात की। उससे पूछा, दुकान नकटा गांव के लिए स्वीकृत है तो यहां कैसे खोल ली गई?’ अफसर ने बताया, ‘सीमा में है। डेढ़-दो किलोमीटर के रेडियस में दुकान खोली जा सकती है।’ उमा भारती आगे कहती हैं, ‘अफसर की बात सुनने के बाद विस्मित और चिंतित हूं।
“
भोपाल में मेरे सरकारी घर से आधा किलोमीटर दूर होटल है। शराब परोसी जाती है। कल तो होटल वाला मेरे घर के पास दुकान लगा लेगा! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी होटल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर रहते हैं। उनके निवास के समक्ष दुकान खुल गई तो?’
उमा भारती, पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश
मीडिया के सवालों के जवाब में वे आगे कहती हैं, ‘मुझे विश्वास है, ओरछा की दुकान को हटा दिया जायेगा।’ उधर शराब की दुकान बुधवार को भी बंद रही। संचालक भी नहीं मिले। जिले के आबकारी अधिकारी का फोन बंद है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया है, ‘दुकान संचालक ने कोई शिकायत नहीं की है, लिहाजा किसी भी तरह का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। आवेदन आयेगा तो कार्रवाई करेंगे।’ घटनाक्रम को लेकर ‘सत्य हिन्दी’ ने एसपी निवाड़ी प्रसार कांत विद्यार्थी और कलेक्टर तरूण भटनागर से संपर्क किया, लेकिन दोनों ने ही फोन कॉल रिसीव नहीं किये। दोनों अधिकारियों को संदेश भी भेजे, लेकिन उनके भी कोई जवाब अधिकारियों ने नहीं दिये।
भोपाल में पत्थर फेंके थे उमा ने
उमा भारती ओरछा के पहले भोपाल में शराब की दुकान में पत्थर फेंके थे। साध्वी द्वारा फेंके गए पत्थरों से दुकान में रखी शराब की बोतलें फूट गईं थीं। पूरा मामला सुर्खियों में रहा था। भोपाल में भी दुकानदार द्वारा कोई शिकायत नहीं करने पर उमा भारती के खिलाफ किसी भी तरह का मामला या मुकदमा कायम नहीं हुआ था।यहां बता दें, उमा भारती काफी वक्त से प्रदेश में नशाबंदी की मांग कर रही हैं। शराब की दुकानों का विरोध भी इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से वे कई बार मिली हैं। मेल-मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह ने कहा है, ‘वे भी नशाबंदी के खिलाफ हैं।’