जानिए, उद्धव सरकार की आँकड़ों में क्या है मौजूदा स्थिति
288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायक चाहिए। लेकिन शिवसेना के एक विधायक का निधन हो चुका है। ऐसे में विधानसभा 287 विधायकों की है। इस सूरत में सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन चाहिए। तो क्या अब महाविकास अघाडी गठबंधन के पास वह संख्या है?
शिवसेना के पास 55 विधायक हैं, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। यह आंकड़ा 153 बैठता है। छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 29 है। महा विकास आघाडी के पास छोटी पार्टियों के और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर 166 विधायकों का समर्थन है।
लेकिन अगर एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 42 विधायक (जैसा कि शिंदे गुट दावा कर रहा है) चले जाते हैं तो शिवसेना का यह आँकड़ा 124 रह जाएगा। ऐसे हालात में यह तय है कि ठाकरे सरकार के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना मुश्किल हो जाएगा।