+
महाराष्ट्र: 6 एग्ज़िट पोल में से 4 में महायुति को तो 2 में एमवीए को बढ़त

महाराष्ट्र: 6 एग्ज़िट पोल में से 4 में महायुति को तो 2 में एमवीए को बढ़त

महाराष्ट्र में शाम छह बजे वोटिंग का समय ख़त्म होते ही एग्ज़िट पोल ने सर्वे के नतीजे जारी कर दिए। जानिए राज्य में किसकी सरकार बनती दिख रही है।

कई एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। हालाँकि कुछ में तो कहा गया है कि उसको अपने दम पर बहुमत भी मिल सकता है। एक एग्ज़िट पोल में एमवीए को बहुमत मिलते दिखाया गया है जबकि एक में इसको बढ़त मिलने की संभावना बताई गई है। कुल छह सर्वे में से 4 में महायुति को बढ़त मिलते दिखाया गया है तो 2 में एमवीए को। हालाँकि, एग्जिट पोल पर भरोसा बहुत कम किया जा सकता है क्योंकि ये अक्सर ग़लत साबित होते रहे हैं।

पी-एमएआरक्यू के अनुसार बुधवार को हुए चुनावों में महायुति गठबंधन को 137 से 157 सीटों के बीच बढ़त मिलने का अनुमान है। वहीं, महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए गठबंधन के पिछड़ने की संभावना है। इसके पूर्वानुमान के अनुसार उसे कुल 126 से 146 सीटें मिलेंगी। अन्य को 2-8 सीटें मिलने की संभावना है।

 - Satya Hindi

पी-एमएआरक्यू के एग्ज़िट पोल के विपरीत पीपुल्स पल्स के एग्ज़िट पोल में तो महायुति की बड़ी जीत बताई गई है और उसको बहुमत मिलता दिखाया गया है। महायुति में एनडीए गठबंधन के सहयोगी बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है। एमवीए में इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस, उद्धव की सेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल है। 

इलेक्टोरल एज के एग्ज़िट पोल में एमवीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। इस सर्वे के अनुसार महायुति को 118 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एमवी को 150 सीटें मिलने के आसार हैं। अन्य को 20 सीटें मिल सकती हैं।

 - Satya Hindi

दैनिक भास्कर अकेला ऐसा एग्ज़िट पोल है जिसने महाराष्ट्र में एमवीए को बढ़त मिलता दिखाया है। इसने कहा है कि महायुति को 125-140 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एमवीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसने अन्य को 20-25 सीटें दी हैं।

 - Satya Hindi

पीपुल्स पल्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार महायुति को 175-195 सीटें मिल सकती हैं। यह आँकड़ा बहुमत के 145 के आंकड़े के पार है। पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, एमवीए को 85-112 सीटें मिलने की संभावना है। अन्य को 7-12 सीटें मिल सकती हैं। 

 - Satya Hindi

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्ज़िट पोल के अनुसार महायुति को 152-160 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एमवीए को 130-138 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 6-8 सीटें मिलने की संभावना है। 

 - Satya Hindi

मैटराइज एक्ज़िट पोल के अनुसार महायुति को अपने बहुमत मिलता दिख रहा है। सर्वे में इसको 150-170 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। इसके साथ ही इसको 48 फ़ीसदी वोट मिलने की संभावना बताई गई है।

एमवीए को 110-130 सीटें मिल सकती हैं और 42 फ़ीसदी वोट मिलने की संभावना है। अन्य को 8-10 सीटें मिल सकती हैं और उनको 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 

 - Satya Hindi

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्रों में 4 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में भाजपा 149 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 81 पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरद पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें