टाइम्स नाउ नवभारत और वीटो के ओपिनियन पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। लेकिन इसमें साफ़ है कि बीजेपी की सीटें पिछले चुनाव से काफ़ी कम आती हुई दिख रही हैं जबकि समाजवादी पार्टी को पिछले चुनाव से काफ़ी ज़्यादा फ़ायदा होता हुआ दिख रहा है। वोट प्रतिशत में तो दोनों दलों के बीच काफ़ी कम फासला है।
इस सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 223 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं। इस सर्वे में समाजवादी पार्टी को 152 सीटें, बीएसपी को 13, कांग्रेस को 12 और अन्य को 3 सीटें मिलती हुई बताई गई हैं।
हालाँकि, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों में काफ़ी कम अंतर दिख रहा है, लेकिन वोट मिलने के मामले में दोनों दलों के बीच ज़्यादा अंतर नहीं है। सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी को सबसे ज़्यादा 38.10 फ़ीसदी वोट मिलेंगे जबकि समाजवादी पार्टी को 34.78 फ़ीसदी वोट मिलेंगे। इसका मतलब है कि दोनों दलों के बीच क़रीब साढ़े तीन फ़ीसदी वोटों का ही अंतर है।
इन दोनों दलों के अलावा बीएसपी को 12.71 फ़ीसदी, कांग्रेस को 8.66 फ़ीसदी और अन्य को 6.40 फ़ीसदी वोट मिलता दिखाया गया है।
इस सर्वे में लोगों से उनके मन में क्या कुछ चल रहा है, उसे समझने की कोशिश में लोगों से दूसरे भी कई सवाल पूछे गए।
सर्वे के अनुसार, मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल में जवाब देने वालों में से 52.3 फ़ीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को पसंद करते हैं जबकि क़रीब 36 फ़ीसदी लोग अखिलेश यादव को पसंद करते हैं। मायावती को मुख्यमंत्री के तौर पर देखने वाले लोगों का प्रतिशत 7.2 है, जबकि प्रियंका गांधी को 3.4 फ़ीसदी और अन्य को 0.9 फ़ीसदी लोगों ने पसंद किया।