गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शुक्रवार को हुए इंडक्शन प्रोग्राम 'नवतरंग' के दौरान एक छात्र ने मंच से जय श्रीराम कहा था। इसके बाद एक महिला प्रोफेसर ने उसे डांटते हुए मंच से जाने को कहा था। इसका वीडियो शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को इस पर जमकर विवाद देखने को मिला है।
मामला तूल पकड़ने पर कालेज ने छात्र को डांटने वाली महिला प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महिला प्रोफेसर पर एनएसए लगाने की मांग की है।
इस विवाद के बीच कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट हैक की गई। इस वेबसाइट पर छात्र को मंच से उतारने वाली महिला प्रोफेसर की तस्वीर को शूर्पणखा की तरह लगाया गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर से छात्र जय श्रीराम भाई कहता है, उसके बोलने से पहले और बाद में दर्शक दीर्घा से भी जय श्रीराम कहा जाता है। इस पर एक शिक्षिका उसे डांटती हैं और उसे मंच से जाने के लिए कहती है। वह कहती हैं कि आप यहां नारा लगवाने के लिए नहीं हैं। उस शिक्षिका के पास एक अन्य शिक्षिका भी आकर खड़ी हो जाती हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कॉलेज और छात्र को डांटने वाली महिला प्रोफेसर को जमकर ट्रोल किया गया है। हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दिखायी है। लोग सोशल मीडिया पर संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आ गई। इस रिपोर्ट के आधार पर ABES कॉलेज प्रशासन ने दोनों महिला प्रोफेसर डॉ. ममता गौतम और डॉ. स्वेता शर्मा को को सस्पेंड कर दिया है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर पढ़ा हनुमान चालीसा
वहीं इसका वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को हिंदू संगठन हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर पहुंच गए।अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी अपने समर्थकों संग गाजियाबाद के उस निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता कॉलेज गेट बंद करके वहीं धरना देकर बैठ गए। उन्होंने वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ा।
धरना दे रहे लोगों को समझाने के लिए कॉलेज निदेशक संजय सिंह को कॉलेज गेट पर आना पड़ा। उन्होंने आक्रोशित लोगों को जानकारी दी कि दोनों महिला प्रोफेसरों को कॉलेज से निलंबित किया जा चुका है। उनके द्वारा यह कहने के बाद धरना दे रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शांत हुए।
इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. तरुण अरोरा ने बताया है कि कॉलेज की वेबसाइट रिकवर कर ली गई है।उन्होंने कहा कि सभी तरह का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है। वेबसाइट हैक करने को लेकर कॉलेज प्रशासन की तरफ से साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
महिला प्रोफेसर ने कहा, जय श्रीराम के नारे से कोई दिक्कत नहीं
विवाद बढ़ने पर ABES इंजीनियरिंग कॉलेज की एसोसिएट महिला प्रोफेसर डॉ ममता गौतम ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्हें 'जय श्रीराम' स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं है।उन्होंने कहा कि वो स्टूडेंट मेरी सहयोगी से बहुत ज्यादा आर्गुमेंट कर रहा था। इस वजह से हम वहां गए। डिसिप्लेन एंड कल्चरल कॉर्डिनेटर होने के नाते बच्चे को हमने समझाया।जो जातिगत टिप्पणी है मेरे बारे में, ये मुझे बहुत परेशान कर रही है।
मैं सनातनी हूं, ब्राह्मण हूं। ब्रज की रहने वाली हूं। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र चल रहे हैं, इसलिए मैं 9 दिन व्रत रखती हूं। जय श्रीराम स्लोगन से न परेशानी है, न कभी होगी। उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो से मैं परेशान हो गई हूं। अगर अब किसी ने मेरे खिलाफ जातीय टिप्पणी की तो उसके खिलाफ न्यायालय जाउंगी।