+
युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट बंद

युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव, इंटरनेट बंद

राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की घटना हुई है। भीलवाड़ा में हिंदू युवक की हत्या के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आखिर इस तरह की घटनाएं लगातार क्यों हो रही हैं?

22 साल के युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में एक बार फिर तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस मामले में बुधवार को बंद बुलाया गया।

खबरों के मुताबिक, एक समुदाय के युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात कोतवाली पुलिस थाने के इलाके में मंगलवार रात को हुई है। 

वारदात के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने के लिए कहा है। 

कुछ दिन पहले ही भीलवाड़ा में एक समुदाय के दो युवकों की पिटाई के बाद जबरदस्त सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।

तनावपूर्ण माहौल 

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से माहौल बेहद तनावपूर्ण है। करौली में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा में और परशुराम जयंती और ईद के मौके पर जोधपुर में भी हिंसा की घटनाएं हुई थी। 

9 मई की रात को भरतपुर में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया था। 

इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें