+
देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार पर चिकन बेचने के आरोप में जेल

देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार पर चिकन बेचने के आरोप में जेल

क्या है यह पूरा मामला और कहां से यह गिरफ्तारी हुई है। आरोपी के खिलाफ किन धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। 

उत्तर प्रदेश के संभल से पुलिस ने मोहम्मद तालिब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तालिब चिकन बेचता है। मोहम्मद तालिब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तालिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

यह भी आरोप है कि जब पुलिस की टीम उसकी दुकान पर पहुंची तो उसने चाकू से जान लेने की नीयत के इरादे से पुलिस पर हमला कर दिया।

यह घटना रविवार की है जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की कि तालिब हुसैन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागजों पर चिकन बेच रहा है।

तालिब हुसैन के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

परिवार का बयान 

तालिब हुसैन के परिवार का कहना है कि बीते कई सालों से वे लोग खाने का सामान पैक करने के लिए अखबारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या किसी ने भी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले अखबार में क्या लिखा है या क्या तस्वीरें हैं, उसे देखा है और क्या इसके लिए किसी को जेल भेजा जा सकता है। परिवार का कहना है कि उन्होंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें