दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा स्रोत बना तबलीग़ी जमात?

06:11 pm Mar 31, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

क्या सुन्नी इसलामी संगठन तबलीग़ी जमात कोरोना संक्रमण का दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है? तबलीग़ी जमात पर आरोप लग रहा है कि फरवरी-मार्च में इस संगठन के जो धार्मिक सम्मलेन मलेशिया, पाकिस्तान और भारत में हुए थे, उससे सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने की आशंका है।

इन कार्यक्रमों में हज़ारों लोगों ने शिरकत की थी, वे ब़गैर किसी जाँच के अपने-अपने घर लौट गए। संक्रमित लोगों की संख्या का सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, पर यह चिंता का बड़ा कारण है। 

मलेशिया

फरवरी में मलेशिया में जमात के कार्यक्रम में लगभग 16 हज़ार लोगों ने शिरकत की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर दी है कि यह जमात का अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम था और यहाँ से कम से कम 6 देशों में कोरोना का संक्रमण फैला है। 

ख़बर में कहा गया है कि चार दिनों तक मलेशिया में चलने वाले इस समारोह के बाद 620 लोग कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाए गए हैं। इससे घबराए मलेशिया ने अपनी सीमा बंद कर दी।

ब्रूनेई 

मलेशिया के इस कार्यक्रम में पड़ोसी देश ब्रूनेई के लोग भी थे। ब्रूनेई में कोरोना संक्रमण के जो 73 मामले सामने आए हैं, उनमें से ज़्यादातर तबलीग़ी जमात के मलेशिया कार्यक्रम से ही जुड़े हुए पाए गए हैं। जाहिर है, मलेशिया जब तक सीमा बंद करता, देर हो चुकी थी। थाईलैंड में कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं। समझा जाता है कि मलेशिया सम्मेलन की वजह से ही  थाईलैंड में भी संक्रमण फैला है।

क्या कहना है स्वास्थ्य मंत्री का?

टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा ने अपनी एक खबर में मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री आदम बाबा को उद्धृत किया है।

बाबा ने कहा है कि मलेशिया के जितने लोगों ने उस कार्यक्रम में भाग लिया था, उसके आधे लोग भी जाँच में सहयोग करने के लिए सामने नहीं आए हैं।

इससे यह आशंका होती है कि बहुत बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो सकते हैं और उन लोगों ने कई गुणा अधिक लोगों को संक्रमित किया होगा। 

पाकिस्तान

पाकिस्तान में तबलीग़ी जमात का एक अलग कार्यक्रम लाहौर के नज़दीक रायविंद में 11 मार्च से 15 मार्च के बीच हुआ था। इसमें 80 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। अब पाकिस्तान सरकार परेशान है और जमात के सदस्यों से संपर्क कर भाग लेने वाले लोगों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। यह मुश्किल है क्योंकि इसमें 10 हज़ार से अधिक लोगों ने भाग लिया था।

डॉन की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के हैदराबाद में ही जिन 43 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनमें 36 जमात के लोग हैं। इसी तरह पंजाब में भी बड़ी तादाद मे लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। लेकिन सही संख्या का पता चलना अभी मुश्किल है। 

इंडोनेशिया का कार्यक्रम रद्द

इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में जमात का एक धार्मिक बीते गुरुवार को शुरू होने वाला था। इसमें भाग लेने के लिए हज़ारों लोग दक्षिण सुलावेसी के गोवा ज़िला में पहुँच चुके थे, पर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। 

भारत

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में मार्च के दूसरे हफ़्ते में तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें लगभग 3 हज़ार लोगों ने भाग लिया था। 

तबलीग़ी जमात के इस कार्यक्रम में भाग लेने आए कम से कम 10 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसमें कश्मीर का जमात प्रमुख भी शामिल है। इसके साथ ही तेलंगाना सरकार ने 6 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया था और जिनकी मौत हो चुकी है। 

जम्मू-कश्मीर में जो 37 मामले सामने आए हैं, उनमें से 18 उनके हैं जिन्होंने जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था।