चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। मैच में विराट कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक लगाया। इस मैच में कोहली ने 14 हज़ार रन भी पूरे किए। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दुबई में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 242 रनों का पीछा करने उतरी और इसने 42 ओवर और तीन गेंदों में ही लक्ष्य पा लिया।
मैच के अंत में काफी ड्रामा हुआ। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, और इसके साथ ही भारत ने जीत का 242 का आँकड़ा भी पार कर लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप मैचों में यह भारत की दूसरी जीत और पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है।
पाकिस्तान गत चैंपियन है। वही इस आयोजन का मेजबान भी है। उसको अब सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। कोहली रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 14,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक बनाया, जबकि शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया।
पहले गेंदबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को 47 रन पर 2 विकेट से उबारने में मदद की। शकील ने 62 रन बनाए जबकि रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा और 250 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
अक्षर ने जहाँ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को आउट किया, वहीं हार्दिक ने अर्धशतक बनाने वाले शकील को आउट किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने तैयब ताहिर को सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया। कुलदीप ने नसीम शाह को आउट करने से पहले सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी को लगातार दो गेंदों पर आउट किया।
विराट के रिकॉर्ड 14000 रन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को वनडे में 14000 रन पूरे करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के दौरान हारिस राउफ की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 350 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली केवल 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।
यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कोहली तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। वनडे में 14,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र अन्य दो बल्लेबाज हैं। कोहली काफी दबाव में खेल में उतरे और उनके फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में वह सस्ते में आउट हो गए थे।
रोहित ने सबसे तेज़ 9000 रन बनाए
भारत के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 9000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज बन गए।
37 वर्षीय रोहित ने मैच के अपने पहले रन के साथ ही यह मुकाम हासिल कर लिया। इससे वह 9000 रन पार करने वाले केवल छठे एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज बन गए। रोहित इस विशिष्ट क्लब में सचिन तेंदुलकर (15310), सनथ जयसूर्या (12740), क्रिस गेल (10179), एडम गिलक्रिस्ट (9200) और सौरव गांगुली (9146) के साथ शामिल हो गए।
रोहित ने 9000 एकदिवसीय रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज सलामी बल्लेबाज बनने के मामले में अन्य सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने केवल 181वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। तेंदुलकर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 197 पारियों में 9000 रन बनाए थे।