बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूज़र इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। कई यूज़र उनके पिछले कार्यकाल में किए गए उन 'सुरक्षा कवच' के उन वादों को याद दिला रहे हैं जिसमें वह कह रहे थे कि इस सुरक्षा कवच से हादसे नहीं होंगे और दो ट्र्रेनों के पास आते ही ब्रेक लग जाएंगे और ट्रेन की गति धीमी हो जाएगी।
कई यूज़रों ने नीतीश कुमार के रेल मंत्री के कार्यकाल की याद दिलायी है जिसमें उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद इस्तीफा दे दिया था। वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने एक्स पर रेल मंत्री को टैग करते हुए पोस्ट किया है, 'ये नरेंद्र मोदी के सबसे दोयम दर्जे के मंत्री अश्विनी वैष्णव की नाकामी की जीती जागती तस्वीर है। मोदी की सरपरस्ती में इस अकेले आदमी ने भारतीय रेल को तबाह कर डाला है।'
रेल मंत्री पर ऐसे सवाल तब उठ रहे हैं जब पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के नीचबारी और रंगापानी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी की टक्कर के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और एक तरफ गिर गए। सुबह से ही सिलीगुड़ी में हो रही भारी बारिश के कारण फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का बचाव कार्य प्रभावित हुआ।
एक्स पर ट्रेंड कर रहे ट्रेन दुर्घटना हैशटैग में यूज़रों ने अश्विनी वैष्णव के इस्तीफ़े की मांग की है। पत्रकार गुरप्रीत गैरी वालिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मैं अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग करता हूँ।
एक अन्य यूज़र रणविजय सिंह ने नीतीश कुमार का 1999 का एक वीडियो पोस्ट किया है जब वह रेल मंत्री थे। तब एक ट्रेन दुर्घटना हुई थी और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
प्रतीक पटेल नाम के यूज़र ने लिखा है कि आज की वर्तमान सरकार इस्तीफ़ा तो दूर की बात है मौत के सही आँकड़े भी दे दे तो बड़ी बात होगी।
रिपोर्ट के अनुसार कंचनजंगा एक्सप्रेस आगे-आगे जा रही थी और तभी पीछे से तेज़ गति से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर भी लोगों ने अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछे हैं। रोशन राय नाम के एक यूज़र ने लिखा है, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह कवच कहां है? या यह सिर्फ जयशंकर स्तर की हवाबाजी थी?'
मनीष तिवारी ने वैष्णव के एक पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'रील' मंत्री देश को कुछ बता रहे हैं... सुन लीजिए।'