जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारत की खुफिया एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अपने गांव से कुछ ही दूरी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं और हमले के 15 मिनट के अंदर उनकी मौत हो गई थी। गुरुवार को ही सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मांग की थी कि पंजाब सरकार और पुलिस गोल्डी बराड़ पर 2 करोड़ रुपए का इनाम घोषित करे। उन्होंने कहा था कि अगर पंजाब सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह अपनी जेब से 2 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हैं।
मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने जो फेसबुक पोस्ट लिखी थी, उसमें उसने लिखा था, “मैं, सचिन बिश्नोई धत्तरांवाली, लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं। सिद्धू मूसेवाला का नाम विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या के मामले में सामने आया था। इसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया।”
सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 400 से ज्यादा लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी और इसे लेकर अखबारों में विज्ञापन भी दिया था। लेकिन सिद्धू की हत्या के बाद जब सरकार का पुरजोर विरोध हुआ तो उसने जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई थी उनकी सुरक्षा 7 जून से बहाल कर दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी तभी इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ गया था। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसके ही गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है।
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं। बिश्नोई गैंग शराब माफियाओं, पंजाबी गायकों और तमाम दूसरे लोगों से रंगदारी वसूली का काम करता है। कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल हैं।