+
लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची 

लोकसभा चुनाव के लिए आज जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की जो दूसरी सूची जारी होगी उसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के उम्मीदवार शामिल होंगे। 

भारतीय जनता पार्टी या भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति या सीईसी की बैठक सोमवार को हुई। देर रात करीब 11.30 बजे तक चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई और इसके लिए बनाई गई दूसरी सूची को अंतिम रुप दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस सूची के लिए 90 नाम फाइनल किए गए हैं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार या बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। 

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की जो दूसरी सूची जारी होगी उसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के उम्मीदवार शामिल होंगे। 

इस बैठक से पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों दलों के बीच होने वाले सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की है।

खबर है कि हरियाणा के भाजपा नेताओं का एक वर्ग जननायक जनता पार्टी से गठबंधन का विरोध कर रहा है। विरोध करने वाले नेताओं का तर्क है कि भाजपा ने 2019 में अकेले अपने दम पर हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, ऐसे में किसी दल के साथ गठबंधन करने से कोई लाभ नहीं होगा। अब देखना होगा कि भाजपा इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है। 

195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है

भाजपा ने इससे पहले 2 मार्च की शाम लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम थे। जिसमें 28 महिलाएं हैं जबकि 50 वर्ष से कम आयु वाले  47 युवा उम्मीदवार हैं। इस सची में सबसे ज्यादा 57 ओबीसी उम्मीदवारों के नाम हैं।

वहीं पार्टी की इस पहली सूची में 27 दलित और 18 आदिवासी उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम हैं। वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है।

भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, राजस्थान की 15, गुजरात की 15,  केरल की 12,  छत्तीसगढ़ की 11, झारखंंड की 11, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2,, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, गोवा की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल थे। 

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के लिए बीते 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें इन उम्मीदवारों के नाम पर काफी मंथन के बाद मंजूरी दी गई थी। 

पहली सूची में दिल्ली से जिन 5 लोगों के नाम हैं उनमें 4 नए उम्मीदवार हैं। सिर्फ मनोज तिवारी को भाजपा ने यहां से टिकट फिर से दिया है। दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीट है, ऐसे में 2 सीट पर अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा होनी बची है। 

भाजपा ने दक्षिणी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काट कर कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है। चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी ने डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट कर प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से टिकट काट कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें