फ़िल्म इंडस्ट्री ने 2 दिन में 2 सितारे खो दिए अभी लोग इरफ़ान ख़ान के गम से उबरे भी नहीं थे कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। ऋषि कपूर को बुधवार को एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। अभिनेता के निधन की ख़बर सुनते ही बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘वह नहीं रहे! ऋषि कपूर... नहीं रहे! अभी उनका निधन हुआ... मैं टूट गया हूँ।’ इसके अलावा भी कई नेता और अभिनेताओं ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्ति किया है।
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा, "दिल भारी है क्योंकि आज एक सदी ख़त्म हो गई है।’
देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है। वह एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार इंसान भी थे, उनके परिवार के प्रति संवेदनाएँ।’
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफ़ी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए। एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेशन के लिए प्रेरणादायी थे।’
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘हम एक बुरे सपने के बीच में हैं, ऋषि कपूर के जाने से बड़ा झटका लगा है। ये दिल तोड़ने वाला है। वह महान थे, एक शानदार दोस्त थे।’
कपूर परिवार लंबे अरसे से सिनेमा जगत से जुड़ा हुआ है। ऋषि कपूर के पिता राज कपूर भी बेहतरीन अभिनेता और निर्माता थे। तो वहीं ऋषि कपूर ने तमाम फ़िल्मों में काम किया है और उनकी कुछ फ़िल्में फ़ैंस के दिलों में हमेशा याद बनकर रहेंगी। फ़िल्म बॉबी औऱ चांदनी में ऋषि कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग की थी और ये दर्शकों के दिल में आजतक मौजूद है।
ऋषि कपूर को 2 साल पहले हुआ था कैंसर
साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था और इसके इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क गए थे। वहाँ 11 महीने के इलाज के बाद ऋषि पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। पूरे इलाज के दौरान ऋषि की पत्नी नीतू कपूर उनके साथ ही थी। ऋषि कपूर ने भारत आने के बाद कहा था, ‘अब मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूँ। और कोई भी काम कर सकता हूँ। सोच रहा हूँ कि एक्टिंग दोबारा कब शुरू करूँ। पता नहीं लोगों को अब मेरा काम पसंद आएगा भी या नहीं। न्यूयॉर्क में मुझे कई बार ख़ून चढ़ाया गया था। तब मैंने नीतू से कहा था- उम्मीद करता हूँ कि नए ख़ून के बावजूद मैं एक्टिंग नहीं भूलूँगा।’
बता दें कि पिछले गुरुवार को भी ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ी थी और महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए स्पेशल पास भी जारी किया था। चेकअप के 4 घंटे बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट बीएमसी और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी भेजी गई थीं।