+
विधायक सामने आकर कहें तो इस्तीफा देने को तैयार ः उद्धव

विधायक सामने आकर कहें तो इस्तीफा देने को तैयार ः उद्धव

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को फेसबुक लाइव में कहा कि अगर विधायक सामने से इस्तीफा मांगें तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। एक तरह से उन्होंने बागी विधायकों को एक और संदेश भेजा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को फेसबुक लाइव में कहा कि अगर विधायक सामने आकर बोलें तो इस्तीफा देने को तैयार  हूं । उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बेकरार नहीं हूं। मैं तो संयोग से सीएम बना। शरद पवार ने प्रस्ताव किया था कि मैं मुख्यमंत्री बनूं। हालांकि उद्धव का यह संबोधन महाराष्ट्र की जनता के नाम था लेकिन कुल मिलाकर यह संदेश बागी विधायकों और शिवसैनिकों को था।

उद्धव ने कहा कि वह "कुर्सी के लिए नहीं लड़ेंगे" और शिवसेना हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगी। अगर एक भी विधायक ने मुख्यमंत्री के रूप में मुझ पर आपत्ति जताई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैं अपना इस्तीफा तैयार रख रहा हूं। आप मुझे बताएं कि आप चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दे दूं। शिवसेना के 30 विधायकों द्वारा बागी एकनाथ शिंदे को अपने नेता के रूप में समर्थन देने के लिए राज्यपाल को लिखे जाने के तुरंत बाद ठाकरे ने यह संबोधन किया है। ठाकरे ने कहा, मुझे एकनाथ शिंदे के साथ गए विधायकों के फोन आ रहे हैं, वे दावा कर रहे हैं कि उन्हें जबरन ले जाया गया।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि ढाई साल में जो दिया वह बाला साहब की शिवसेना ने ही आपको दिया है। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो मुझे कुछ भी अनुभव नहीं था। लेकिन मैं जो जिद करके ठान लेता हूं उसको पूरा करके ही मानता हूं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं कल भी हिंदू था, आज भी हिंदू हूं और कल भी हिंदू रहूंगा। मुझे शरद पवार ने मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा था जिसके बाद मैंने मुख्यमंत्री पद स्वीकार किया। अगर कांग्रेस और एनसीपी यह मान लेते हैं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बना रहना चाहता हूं तो यह उनका विषय है। आज मेरी कमलनाथ जी से बातचीत हुई है और उन्होंने कहा है कि हम आपके साथ हैं।

 कांग्रेस और एनसीपी को आज भी मेरे ऊपर पूरा विश्वास है। मैं उन विधायकों से कहना चाहता हूं जो इस वक्त महाराष्ट्र से बाहर हैं कि अगर वह मेरे सामने आकर यह कह दें कि हमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं चाहिए तो मैं एक पल में ही इस्तीफा दे दूंगा। जो भी आपको बोलना है मेरे सामने आकर बोलो। ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने सूरत जाने से पहले मुझसे बात क्यों नहीं की थी। हिंदुत्व को लेकर मुझ पर सवाल उठाने से मुझे काफी दुख होता है। मैं काफी इमोशनल व्यक्ति हूं और मुझे अपना दुख नहीं है। मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का पत्र तैयार कर लेता हूं आप राज्यपाल को ले जाकर दे दो। अगर मेरे शिवसैनिक मुझसे मुख्यमंत्री पद और शिवसेना अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहते हैं तो मैं उसके लिए तैयार हूँ। 

शिवसेना के बागी विधायक बीजेपी शासित गुवाहाटी के एक होटल में हैं। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिखा कि एकनाथ शिंदे अभी भी शिवसेना के विधायक दल के नेता हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे उन्हें बर्खास्त कर चुके हैं।

बहरहाल, अपने पिता बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी पर उद्धव ठाकरे की पकड़ और ढीली होती दिखाई दी क्योंकि एकनाथ शिंदे ने शाम 5 बजे की बैठक को अवैध करार दिया। यह बैठक उद्धव ने बुलाई थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया।

बागी विधायकों ने जोर देकर कहा कि बैठक "अवैध" है क्योंकि इसे सुनील प्रभु ने बुलाया था, जो पार्टी के मुख्य सचेतक नहीं हैं। विद्रोही गुट ने भरत गोगवले को मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया है। आधिकारिक तौर पर बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है कि असली कौन सेना है। विद्रोहियों ने कहा कि नई नियुक्ति ने उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार सुनील प्रभु को मुख्य सचेतक के रूप में "रद्द" कर दिया। 

इससे पहले बुधवार को उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों को उस समय अपने घर पर एक बैठक में भाग लेने के लिए कहा था और चेतावनी दी थी कि न आने का मतलब निष्कासन होगा। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में चार निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इसका मतलब है कि एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के 30 विधायक हैं और दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्यता को जोखिम में डाले बिना पार्टी को विभाजित करने के लिए सात और विधायकों की जरूरत है।

शिवसेना के चार और विधायकों ने बुधवार शाम गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल उनके साथ थे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें