नेहरू ने योजनापूर्वक करवाई थी चंद्रशेखर आज़ाद की हत्या: बीजेपी विधायक

04:09 pm Mar 01, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी के नेताओं के निशाने पर सबसे ज़्यादा जो शख़्स रहे हैं, वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हैं। नेहरू को लेकर दिए गए तमाम विवादित बयानों की कड़ी में राजस्थान बीजेपी के विधायक मदन दिलावर का भी बयान जुड़ गया है। दिलावर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने चंद्रशेखर आज़ाद की योजनापूर्वक हत्या करवाई थी। 

दिलावर ने रविवार को राजस्थान के राजसमंद में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जब चंद्रशेखर आज़ाद क्रांतिकारी गतिविधियां कर रहे थे तो उन्हें पैसे की ज़रूरत पड़ी थी और 1200 रुपये के लिए वे जवाहर लाल नेहरू के पास गए थे। नेहरू ने आश्वासन दिया कि आप पार्क में बैठिए, अभी मैं व्यवस्था करता हूं।” दिलावर राजस्थान बीजेपी के महासचिव भी हैं। 

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, “नेहरू ने अंग्रेज पुलिस को सूचना दे दी कि जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वो आतंकवादी चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में बैठा है। अंग्रेज पुलिस वहां पहुंची और उसने गोलियां चलाईं तो बदले में आज़ाद ने भी गोलियां चलाईं। अंत में आज़ाद के पास एक ही गोली बची तो उन्होंने ख़ुद की कनपटी पर गोली मार ली।” 

इसके बाद सोमवार को भी दिलावर ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा कि वह अपनी इस बात पर कायम हैं कि चंद्रशेखर आज़ाद की हत्या के लिए नेहरू जिम्मेदार हैं। जब उनसे इस सनसनीखेज दावे का सोर्स पूछा गया तो दिलावर ने कहा कि उन्हें यह बात किताबों और स्थानीय मीडिया से पता चली। 

कांग्रेस ने की आलोचना

कांग्रेस ने दिलावर के इस बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की है। राजस्थान कांग्रेस के सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा, “इतिहास के बारे में दिलावर की जानकारी बेहद ख़राब और तथ्यों से परे है। बढ़ती उम्र के साथ ही दिलावर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। ख़बरों में बने रहने के लिए दिलावर समय-समय पर इस तरह के बेहूदे बयान देते रहते हैं।” 

किसानों पर दिया था विवादित बयान

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर भी मदन दिलावर ने बीते महीने एक विवादित बयान दिया था। दिलावर ने कहा था, “इन तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है क्योंकि ये पिकनिक मना रहे हैं, वहां चिकन बिरयानी खा रहे हैं, सब प्रकार के ऐशो-आराम कर रहे हैं और भेष बदल-बदल कर वहां इस प्रकार से आ रहे हैं, इसमें आतंकवादी हो सकते हैं। ये बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र है।”