श्रद्धा वालकर जैसे हत्याकांड देश में बढ़ रहे हैं। गाजियाबाद के बाद अब राजस्थान के जयपुर में एक महिला के शव के 10 टुकड़े करके फेंक दिए गए। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 32 साल के शख्स ने अपनी सगी ताई की हत्या कर दी। उसके शव के 10 टुकड़े कर दिए और उसे दूर-दराज के इलाके में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनुज शर्मा ने 11 दिसंबर को अपने जयपुर स्थित घर में अपनी 64 वर्षीय ताई की हत्या कर दी थी। दरअसल, ताई ने अनुज शर्मा को एक कार्यक्रम में दिल्ली जाने से रोका था। इसी पर नाराज होकर उसने ताई की हत्या कर दी।
एनडीटीवी को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनुज जयपुर के विद्याधर नगर में पिता, बहन और अपनी ताई सरोज के साथ रहता था, जो अपने पति की मृत्यु के बाद उनके साथ रह रही थी। अनुज की मां की पिछले साल कोविड लहर के दौरान मौत हो गई थी।
11 दिसंबर को अनुज और सरोज घर पर अकेले थे, क्योंकि उसके पिता और बहन इंदौर गए हुए थे। अनुज दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन सरोज ने उसे रोक लिया, जिस पर बहस हो गई। पुलिस ने कहा कि गुस्से में आकर उसने हथौड़े से ताई के सिर पर उस समय वार किया, जब वह चाय बना रही थीं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक फिर उसने उनके शरीर को मार्बल कटर से 10 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें जयपुर-सीकर हाईवे के किनारे दूर दराज के इलाके में फेंक दिया। अनुज ने शरीर के अंगों को एक बाल्टी और एक सूटकेस में रखा था, अधिकारियों ने कहा कि बाद में उसने गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस को गुमराह करने के लिए अन्य रिश्तेदारों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी।
एनडीटीवी के मुताबिक जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि उसके बयान भ्रामक थे, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस और बाल्टी लेकर अपने घर से निकलता नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा कि विरोध करने पर, उसने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या करने की बात कबूल की।
जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी बुद्धिमान और शिक्षित है। वह बीटेक है और मनोरोगी प्रवृत्ति का लगता है। पुलिस को उस पर संदेह था क्योंकि उसने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में चाची को घर से बाहर निकलते हुए नहीं दिखाया गया था, वास्तव में, सीसीटीवी में उसे दिखाया गया था। पुलिस को बाल्टी और सूटकेस को घर से बाहर ले जाने के निशान और किचन में भी खून के धब्बे मिले।
पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति को अपनी 64 वर्षीय विधवा ताई की क्रूर तरीके से हत्या करने और उसके शरीर के 10 टुकड़े करने का कोई पछतावा नहीं है। अनुज के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि मई में श्रद्धा वालकर की दिल्ली में हत्या करके उसके शव के 33 टुकड़े कर दिए गए थे और उन्हें जंगलों में फेंक दिया गया था। इस हत्या में आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया गया था। श्रद्धा उसकी लिव इन पार्टनर थी। आफताब चूंकि मुस्लिम था, इस घटना को हिन्दू-मुस्लिम नजरिए से देखा गया और दक्षिणपंथी संगठनों ने देश में कई जगह प्रदर्शन किए। गुजरात के चुनावों में भी आफताब का जिक्र बीजेपी नेताओं ने किया। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गुजरात की रैली में कहा था कि अगर मोदी जैसा नेता नहीं होगा तो हर इलाके में आफताब होंगे। अभी हाल ही में इसी हत्याकांड के मद्देनजर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने ऐसे विवाहों पर नजर रखने के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव किया है। यह अलग बात है कि देश के तमाम शहरों और कस्बों में श्रद्धा वालकर जैसे मामले बढ़ रहे हैं और उनमें आरोपियों का धर्म नहीं देखा जा रहा है। न ही मीडिया उनको आफताब के धर्म की तरह रिपोर्ट कर रहा है।