हाईकमान के आदेश पर राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता, गहलोत से की मुलाकात

08:34 am Jul 13, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

राजस्थान में चल रही ज़बरदस्त राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और राजस्थान में पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे रविवार रात को जयपुर पहुंच गए हैं। तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की है। 

उधर, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया है।

सचिन का डेरा दिल्ली में

सचिन पायलट पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पायलट खेमे के विधायक भी दिल्ली में हैं। उधर, अशोक गहलोत ने पार्टी आलाकमान से कहा है कि सचिन पायलट बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं और पार्टी तोड़ना चाहते हैं। 

समझा जाता है कि बीजेपी ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद का ऑफर नहीं दिया है। इसकी वजह राज्य बीजेपी की अपनी अंदरूनी राजनीति है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास 45 विधायकों का समर्थन है और उनकी पहली प्राथमिकता अब अशोक गहलोत सरकार को गिराने की है।

इस बीच, पायलट के मित्र रहे और कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले आम उनका समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि सचिन पायलट को भी दरकिनार किया जा रहा है और राजस्थान के मुख्यमंत्री उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे यह साफ़ है कि कांग्रेस में प्रतिभा और योग्यता की कोई कद्र नहीं है।