क्या प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ हिन्दुओं के पीएम हैंः गहलोत 

08:57 am Aug 08, 2023 | सत्य ब्यूरो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भ्रम में हैं कि वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं, जो एक “बहुत खतरनाक” बात है।

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य के 17 नए जिलों के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- “प्रधानमंत्री इस भ्रम में हैं कि मैं भाजपा का प्रधानमंत्री हूं, उनका व्यवहार, भाषण और शारीरिक भाषा ऐसी है जैसे वह किसी पार्टी के प्रधानमंत्री हों। वे केवल हिंदुओं के प्रधान मंत्री हैं। यह बहुत खतरनाक बात है।'' 

गहलोत ने पूछा- "मोदी खुद को बीजेपी और हिंदुओं का प्रधानमंत्री क्यों मानते हैं? मोदी लोकतंत्र में चुने गए हैं।" बता दें कि अभी हाल ही में पीएम मोदी के सरकारी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत का भाषण सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं करने पर काफी विवाद हुआ था। पीएमओ ने हालांकि बार-बार सफाई दी लेकिन गहलोत ने हर बार हमला बोला था।  

मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी को विदेशों में सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि लोग जानते हैं कि वह महात्मा गांधी के देश से हैं, जहां कांग्रेस ने लोकतंत्र के शासन को जीवित रखा है। कहा जा रहा है कि मोदी दुनिया के बड़े नेता बन गये हैं। आप लोग पता लगाएं कि अमेरिका, जर्मनी में लोग मणिपुर की घटना के बारे में क्या सोच रहे हैं।”

पीएम मोदी ने संसद में मणिपुर पर कोई बयान नहीं दिया। वो संसद के बाहर मणिपुर की घटना पर सिर्फ एक बार बोले। लेकिन उस दौरान उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से मणिपुर की तुलना कर दी। मुख्यमंत्री गहलोत ने अब कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में क्या हो रहा था, इस पर टिप्पणी की, तो प्रधान मंत्री ने मणिपुर के साथ कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया, जिसे गहलोत ने अपमान बताया। उन्होंने कहा, ''हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता।''

गहलोत ने कहा - क्या मोदी की पार्टी और आरएसएस के लोग इसे समझते हैं? (रवींद्रनाथ) टैगोर, जिनमें वे विश्वास करते हैं, ने कहा था कि मानवता राष्ट्रीयता से बड़ी है। यदि प्रेम नहीं होगा तो राष्ट्र कहाँ होगा?” बता दें कि आरएसएस भाजपा का वैचारिक गुरु है।

खुद को तपस्वी बताते हुए, गहलोत ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा: “राज्य के लोगों को मुझ पर भरोसा है… मैं जो भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। गहलोत ने कहा- 

मैं मोदी जी की तरह फकीर हूं। मोदी जी, मैं आपसे भी बड़ा फकीर हूं। ...मोदी जी जो ड्रेस एक बार पहन लेते हैं उसे दोबारा नहीं पहनते हैं। पता नहीं ड्रेस दिन में एक बार बदलती होगी, दो बार या तीन बार। मैं अपनी पोशाक वही रखता हूं, क्या मैं फकीर नहीं हूं?


अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान 7 अगस्त 2023 जयपुर में सोर्सः मीडिया रिपोर्ट

मुख्यमंत्री गहलोत इतना कहकर ही नहीं रुके। सीएम ने कहा- “मैंने अपने जीवन में कोई प्लॉट नहीं खरीदा है। फ्लैट नहीं खरीदा. मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा है. क्या वह मुझसे भी बड़े फकीर होंगे? उनके चश्मे की कीमत 2.5 लाख रुपये है। वे मुझसे क्या सुनना चाहते हैं? इससे पहले राहुल गांधी ने इसे सूट बूट की सरकार बताया था. जब वह पहली बार पीएम बने तो मोदी का सूट लंदन से बनवाया गया था। यह ₹10 लाख का सूट था। गहलोत ने कहा- "जैसे ही राहुल गांधी जी ने सूट-बूट की सरकार कहकर सरकार पर हमला बोला, वह कोट बेचना पड़ा।"

 

विपक्षी भाजपा ने कहा कि गहलोत बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने कहा, ''गहलोत का बयान तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला है।'' "प्रधानमंत्री ने सभी के विकास और कल्याण के लिए काम किया है और उनकी योजनाओं ने समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया है।"