मोदी सरकार का बजट ज़ीरो: राहुल गांधी

02:16 pm Feb 01, 2022 | सत्य ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट को ज़ीरो बजट क़रार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में न तो वेतनभोगी वर्ग के लिए कुछ है और न ही मध्यम वर्ग के लिए।

राहुल ने कहा है कि ग़रीबों और वंचितों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है और युवाओं, किसानों व एमएसएमई के लिए भी कुछ प्रावधान नहीं किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बजट को ख़राब बताया है। उन्होंने कहा है कि "बजट 2022 की सच्चाई है- ‘कुछ नहीं बजट’।

गरीब की जेब ख़ाली, कुछ नहीं। नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, कुछ नहीं। मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, कुछ नहीं। किसान की जेब ख़ाली, कुछ नहीं। युवाओं की आशा टूटी, कुछ नहीं। खपत बढ़ाने के लिए, कुछ नहीं। छोटे उद्योग को बढ़ावा, कुछ नहीं।"

निर्मला सीतारमण का भाषण ख़त्म होने के बाद कांग्रेस ने अपने पहले ट्वीट में मोदी सरकार की अर्थनीति को तबाह करने वाला क़रार दिया है। इसने कहा है, 'मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है।' 

कांग्रेस ने इस ट्वीट में आर्थिक सर्वेक्षण के आँकड़ों का हवाला दिया है। इसने लिखा है कि मार्च 2014 में 53 लाख करोड़ का ऋण था जबकि मार्च 2022 में यह ऋण 136 करोड़ रुपये हो गया है।

हालाँकि, गृहमंत्री अमित शाह ने इस बजट की तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। उन्होंने कहा कि ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा।