बीजेपी जय सियाराम क्यों नहीं बोलती: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सीता के बिना भगवान राम का नाम अधूरा है। राहुल ने कहा कि जय सियाराम का मतलब है जय सीता-जय राम। उन्होंने कहा कि सीता और राम एक ही हैं इसलिए सही नारा है जय सियाराम या जय सीताराम।
राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में हैं। इस दौरान आयोजित एक सभा में उन्होंने यह बयान दिया। रविवार शाम को यह यात्रा पड़ोसी राज्य राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।
राहुल ने कहा, “भगवान राम सीता के लिए लड़े और जब हम जय सियाराम कहते हैं तो हम सीता को याद करते हैं और समाज में जो सीता की जगह होनी चाहिए उसका आदर करते हैं।” इसलिए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जय श्री राम के साथ ही जय सियाराम और हे राम भी कहना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जिस भावना से राम ने अपनी जिंदगी जी, उस भावना से जिंदगी नहीं जीते हैं। राहुल ने कहा कि भगवान राम ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया और उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया। राम ने सभी को इज्जत दी, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों की सबकी मदद की, जो उनकी भावना थी, जो उनके जीने का तरीका था उसे बीजेपी के और आरएसएस के लोग नहीं अपनाते हैं।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस के लोग जय सियाराम तो कह ही नहीं सकते क्योंकि उनके संगठन में एक भी महिला नहीं है।
राहुल गांधी ने पिछले साल भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अब इस संगठन से संबंधित संगठनों को संघ परिवार नहीं कहेंगे क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं है।
राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अभी आपसे जय श्री राधारानी सरकार की और जय श्रीकृष्ण भी कहलवाना है!
भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के सांसद श्री राहुल गांधी जी को जय श्रीराम न सही,भाजपा ने जय सियाराम बोलने के लिए विवश कर दिया है,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2022
यह भाजपा की वैचारिक विजय और कांग्रेसी विचारधारा की हार है!
अभी आपसे जय श्री राधारानी सरकार की और जय श्रीकृष्ण भी कहलवाना है!
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शीप' तक ही सीमित है।
राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2022
राहुल जी ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होगें और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी,तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है। pic.twitter.com/RGxKKAKE1c
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा की थी और ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक भी किया था। इस दौरान उनके मंदिर में दंडवत होने की तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मस्जिद और गुरुद्वारों में भी जा चुके हैं।
सॉफ्ट हिंदुत्व
राहुल गांधी ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कई मंदिरों का दौरा किया था और तब इसे कांग्रेस पार्टी का सॉफ्ट हिंदुत्व की दिशा में एक बड़ा कदम कहा गया था।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। कमलनाथ ने इस साल बड़े पैमाने पर रामनवमी और हनुमान जयंती का कार्यक्रम मनाया था। हनुमान जयंती वाले दिन राम कथा, रामलीला और भगवान राम की पूजा-अर्चना के सार्वजनिक आयोजन किए गए थे।