मुझे, एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया: चन्नी

02:59 pm Sep 20, 2021 | सत्य ब्यूरो

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वह 'एक आम आदमी' हैं कांग्रेस ने उन्हें शीर्ष पद के लिए मौक़ा दिया। उन्होंने राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताया और कहा कि राहुल गांधी ग़रीब लोगों के साथ खड़े हैं, हमेशा ग़रीबों की बात करते हैं। चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और प्रभारी हरीश रावत भी थे। इस दौरान वह कई बार भावुक हुए। उन्होंने पार्टी के पहले चुनावी वादों की बात करते हुए किसानों और ग़रीबों के लिए पानी और बिजली के बिल में छूट की घोषणा की। 

उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी हूँ, यहाँ बैठा हूँ जबकि अन्य दल आम आदमी के बारे में बात करते रहते हैं। ये है आम आदमी सरकार। इसे पंजाब के लिए कई फ़ैसले लेने हैं।' चन्नी ने कहा, 'मेरे पिता दूसरों के घरों में तंबू लगाने का काम करते थे ...।' 

चरणजीत सिंह चन्नी दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने आज पंजाब के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ कांग्रेस नेता ओपी सोनी और सुखजिंदर रंधावा ने भी शपथ ली और उनको उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। 

शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से चन्नी ने कहा, 'मैं आम आदमी, किसान और हर उत्पीड़ित व्यक्ति का प्रतिनिधि हूँ। मैं अमीरों का प्रतिनिधि नहीं हूँ। जो लोग बालू खनन और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, वे मेरे पास नहीं आएँ। मैं आपका प्रतिनिधि नहीं हूँ।' उन्होंने कहा कि जो पंजाब की बेहतरी चाहते हैं वे मेरे साथ जुड़ें।

ग़रीबों को पानी के बिल में छूट देने का वादा करते हुए चन्नी ने कहा, 'अमरिंदर सिंह ने अच्छा काम किया है… मैं कैप्टन के सभी अधूरे कामों को पूरा करूँगा।' बिजली बिल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग़रीबों और किसानों का बिल बकाए होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है उनको जोड़ा जाएगा और सभी बकाए माफ़ कर दिए जाएँगे।

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों की लड़ाई का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी की अगुआई करूँगा। किसान डूबेगा तो पंजाब डूब जाएगा, देश डूब जाएगा। किसान खुशहाल होगा तभी पंजाब खुशहाल होगा। किसान ख़त्म होगा तो मज़दूर ख़त्म हो जाएगा, ग़रीब ख़त्म हो जाएगा। ' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है।  उन्होंने कहा कि उनके सामने 18 मुद्दे हैं और इसी कार्यकाल में वह सारे मुद्दे हल करेंगे। बता दें कि पंजाब विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल को ख़त्म होने में अब कुछ महीने ही बचे हैं।

चन्‍नी ने बदले मुख्‍यमंत्री के सेक्रेटरी

चन्‍नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सचिव और विशेष प्रमुख सचिव को बदल दिया है। इनवेस्‍टमेंट प्रमोशन में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल और खाद्य मामलों में सचिव राहुल तिवारी को उनकी जगह दी गई है। इनके अलावा रवीन ठुकराल ने मीडिया सलाहकार का पद छोड़ दिया है। राजनीतिक सलाहकर कैप्टन संदीप संधु, क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने भी त्यागपत्र दे दिया है।