भगवंत मान का आरोप- 'आप' छोड़ने के लिए बीजेपी ने की पैसे, मंत्री पद की पेशकश

06:34 pm Dec 05, 2021 | सत्य ब्यूरो

ऐसे समय जब पंजाब विधानसभा चुनाव 2022  में कुछ ही महीने बचे हैं, आम आदमी पार्टी के पंजाब से निर्वाचित सांसद भगवंत मान ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें 'आप' छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के लिए पैसे और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद देने की पेशकश की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ये पेशकश ठुकरा दी है। 

भगवंत मान ने रविवार को किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि बीजेपी के एक नेता ने उनसे पूछा कि 'आप' छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के एवज में उन्हें क्या चाहिए। उन्हें कितने पैसे चाहिए, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन सा मंत्रालय चाहिए।

क्या कहा मान ने?

मान के अनुसार, उस बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि वे पंजाब से 'आप' के अकेले सांसद है, इसलिए वे दलबदल विरोधी क़ानून के दायरे में भी नहीं आएंगे। 

मान के मुताबिक़, उन्होंने जवाब दिया,

मैं मिशन पर हूँ, कमीशन पर नहीं। पैसे से भगवंत मान को नहीं खरीदा जा सकता है।


भगवंत मान, सांसद, आम आदमी पार्टी

बीजेपी का पलटवार

उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, बीजेपी उसे पैसे से खरीदना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अच्छे पैसे वाला काम छोड़ कर राजनीति में आए हैं। 

पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि मान खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए इस तरह की बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा, 

मैं मान को चुनौती देता हूँ कि वे उस नेता का नाम बताएं ताकि लोगों के सामने सच आ सके। पर वे ऐसा नहीं करेंगे कि क्योंकि यह आम आदमी पार्टी का स्वभाव है कि वह झूठे आरोप लगाती है और उसके बाद छिप जाती है।


सुभाष शर्मा, महासचिव, पंजाब बीजेपी

सुभाष शर्मा ने इसके आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा ही किया था और मानहानि का मुक़दमा दायर किए जाने के बाद उन्होंने माफ़ी माँग ली थी।

'बीजेपी से नफ़रत करते हैं लोग'

भगवंत मान ने यह भी कहा कि पंजाब में बीजेपी का कोई आधार नहीं है और उसकी सभाओं में बहुत ही कम लोग जाते हैं।

'आप' के इस नेता ने यह भी दावा किया कि पंजाब में लोग बीजेपी से नफ़रत करते हैं। उन्होंने कहा कि

यह वह पार्टी है जिसने 750 किसानों की हत्या कर दी और किसानों पर कीड़े मकोड़ों की तरह गाड़ी चढ़ा दी।


सुभाष शर्मा, महासचिव, पंजाब बीजेपी

बता दें कि भगवंत मान पंजाब के संगरूर से सांसद हैं।

'आप' ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बड़े पैमान पर तैयारी शुरू कर दी है, अरविंद केजरीवाल ने कई सभाएं की हैं, जिसमें लोगों की भीड़ जुटी है।

इसके अलावा 'आप' ने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली और हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए नकद पैसे डालने जैसी घोषणाएं की हैं, जिससे बीजेपी परेशान है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले किए हैं और उनके इन एलानों का विरोध किया है।