+
दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला; आरोपी मां-सौतेला बेटा गिरफ्तार

दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला; आरोपी मां-सौतेला बेटा गिरफ्तार

श्रद्धा वालकर मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की ही तरह पूनम और दीपक ने अंजन दास के शरीर के टुकड़ों को काटकर फ्रिज में रखा था और इन्हें पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में फेंक दिया। 

दिल्ली में श्रद्धा वालकर जैसा एक और हत्याकांड सामने आया है। इस मामले में अंजन दास नाम के शख्स की उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या कर दी। मां और सौतेले बेटे ने अंजन दास को नींद की गोलियां खिलाई और मौत होने के बाद उसके शव के 22 टुकड़े कर दिए। मां का नाम पूनम जबकि सौतेले बेटे का नाम दीपक है। 

श्रद्धा वालकर मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की ही तरह पूनम और दीपक ने अंजन दास के शरीर के टुकड़ों को काटकर फ्रिज में रखा था और इन्हें पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर सहित अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। 

क्या बताया पुलिस ने?

डीसीपी, क्राइम अमित गोयल ने बताया कि पुलिस को पूर्वी दिल्ली के एक रामलीला मैदान से शव के टुकड़े मिले थे। पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि इसका पता कैसे लगाया जाए कि यह शव के टुकड़े किसके हैं। काफी तकनीकी जांच और डोर टू डोर वेरिफिकेशन के बाद पुलिस ने इस बात का पता लगा लिया कि यह शव के टुकड़े अंजन दास के हो सकते हैं। पुलिस को इस बात का शक इसलिए हुआ क्योंकि अंजन दास के मामले में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस ने शक होने पर पूनम और दीपक को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि अंजन दास लिफ्ट ऑपरेटर का काम करता था और कल्याणपुरी में रहता था। 

स्पेशल सीपी, क्राइम रवींद्र यादव ने बताया कि बिहार में पूनम की शादी सुखदेव तिवारी नाम के शख्स से हुई थी। जब सुखदेव तिवारी उसे छोड़कर दिल्ली आ गया तो पूनम उसे ढूंढने दिल्ली आई और तभी उसकी मुलाकात कल्लू नाम के शख्स से हुई और शादी के बाद उसके 4 बच्चे हुए। पूनम अंजन दास को जानती थी और कल्लू की मौत के बाद 2017 में उसने अंजन से शादी कर ली और वह उसके साथ रहने लगी लेकिन उसे यह नहीं पता था कि अंजन दास की बिहार में पहले से ही एक शादी है। 

पुलिस ने बताया कि अंजन दास ने पूनम के जेवरात बेचकर बिहार में अपनी दूसरी पत्नी को पैसे भेज दिए थे। इस वजह से उनके बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा था। दीपक की शादी हो गई थी और वह अलग रह रहा था।

यादव ने बताया कि परेशानी तब बढ़नी शुरू हुई जब अंजन दास दीपक की पत्नी और पूनम की एक बेटी पर गलत नजर रखने लगा। 30 मई को पूनम और दीपक ने अंजन दास की शराब में नींद की गोलियां मिला दी और इसके बाद चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने उसके शव को रात भर के लिए छोड़ दिया जिससे उसका पूरा खून निकल जाए और फिर शव के टुकड़े कर दिए और धीरे-धीरे इन टुकड़ों को फेंकते रहे। रविंद्र यादव ने बताया कि पूनम और दीपक ने एक गड्ढा खोदकर खोपड़ी को दबा दिया था। 

इस मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिली हैं जिसमें दीपक को रात के वक्त एक बैग के साथ देखा गया है। 

पुलिस का कहना है कि दीपक अपने पिता के शव को टुकड़ों को फेंकने के लिए जाता था। एक सीसीटीवी फुटेज में उसकी मां पूनम भी दिखाई दे रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में दीपक बैग के साथ दिन में दिखाई दिया है। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने इस तरह कई बार में शव के टुकड़ों को इधर-उधर फेंक दिया। 

श्रद्धा वालकर हत्याकांड

बताना होगा कि दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड की देश भर में जबरदस्त चर्चा है। 26 साल की श्रद्धा और 28 साल का आफताब लिव इन रिलेशनशिप में दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे। 

आफताब ने पुलिस को बताया है कि उन दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई होने लगी थी और 18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें