सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ जारी लुक आउट नोटिस के बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई, ईडी के ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने सिसोदिया का समर्थन किया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं तो केंद्र सरकार के लोग पूरे देश से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी के खेल खेलने से देश का विकास कैसे होगा?
सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 13 अन्य के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यह सर्कुलर दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में उनके ख़िलाफ़ मारे गए छापे के बाद जारी किया गया है। लुक आउट सर्कुलर जारी किए जाने का मतलब है कि वह अब देश नहीं छोड़ सकते हैं।
सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार को छापेमारी की थी। क़रीब 14 घंटे की छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने साथ ले गए। सीबीआई की प्राथमिकी में दावा किया गया है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के सहयोगी को एक करोड़ रुपये नकद दिए।
इन घटनाक्रमों के बाद सीबीआई द्वारा सिसोदिया को लुक आउट सर्कुलर जारी करने पर आतिशी मार्लेना ने कहा, 'अगर मोदी सरकार वास्तव में मनीष सिसोदिया को ढूंढना चाहती है तो सुबह 6 बजे एक स्कूल जाइएगा। वहाँ आपको इस देश का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री मिलेगा!'
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'जिस देश में प्रधानमंत्री देश की हर राज्य सरकार से लड़ रहे हैं, उस देश की प्रगति कैसे होगी?'
आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी, इतना नौटंकी क्यों? करोड़ों की लूट करने वाले हत्यारों, आतंकवादियों और लुटेरों को सीबीआई लुक आउट नोटिस नहीं देती है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस देती है?'
आप नेता दुर्गेश पाठक ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैंने अभी लुक आउट नोटिस के बारे में ख़बर सुनी और वे कह रहे हैं कि उन्हें मनीष सिसोदिया नहीं मिल रहे हैं। सीबीआई ने 31 जगहों पर छापेमारी की, 14 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली और कुछ नहीं मिला... कल मोदी जी ने सभी सीबीआई अधिकारियों को बुलाया और उन्हें डाँटा और कहा कि अगर उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने आज सुबह यह नौटंकी शुरू की।'
मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर तब जारी किया गया है जब एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी का असली मुद्दा भ्रष्टाचार है ही नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं। सिसोदिया ने कहा है, 'उनका मुद्दा भ्रष्टाचार नहीं है, उनका मुद्दा अरविंद केजरीवाल जी को रोकना है। लेकिन वे कितनी भी कोशिश कर लें, चाहे कितनी भी साजिशें करें, 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी जी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा।'