+
यूपी विधानसभा चुनाव पर फैसला अगले हफ्तेः चुनाव आयोग

यूपी विधानसभा चुनाव पर फैसला अगले हफ्तेः चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि वह अगले हफ्ते यूपी विधानसभा चुनाव पर अगले हफ्ते फैसला लेगा। देश में ओमिक्रॉन बढ़ने की वजह से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कल कहा था कि यूपी चुनाव टाले जाएं और रैलियों पर पाबंदी लगा दी जाए।

यूपी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अगले हफ्ते कोई फैसला लेगा। आयोग के अधिकारी अगले हफ्ते लखनऊ हालात की समीक्षा करने जा रहे हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों के मद्देनजर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से कहा था कि यूपी में चुनाव कुछ दिन के लिए टाल दिए जाएं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा -

अगले हफ्ते यूपी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।


मुख्य चुनाव आयुक्त से इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के संदर्भ में प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

बता दें कि चुनाव आयोग की टीम चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी जाने वाली है। लेकिन हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद हालात बदल गए हैं।

चुनाव आयोग अकेले यूपी के लिए कोई फैसला नहीं ले सकता। अगर उसे चुनाव टालना होगा तो अन्य चार राज्यों में भी टालना होगा। क्योंकि सभी राज्यों में कमोबेश एक जैसी स्थितियां हैं।

इस बीच, चुनाव वाले राज्यों में नेताओं की रैलियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को भी यूपी में बीजेपी नेताओं के ढेरों कार्यक्रम हुए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें