पंजाब: सीएम के चेहरे के लिए राहुल के करीबी का पोल, चन्नी रहे बहुत आगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सहयोगी निखिल अल्वा की ओर से पंजाब का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो, इसे लेकर ट्विटर पर पोल कराया गया। इस पोल में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बाकी नेताओं को बहुत पीछे छोड़ दिया। इसका एक मतलब यह है कि कांग्रेस हाईकमान भी जानना चाहता है कि आखिर पंजाब में मुख्यमंत्री के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा कौन है।
निखिल अल्वा कांग्रेस के सोशल मीडिया रणनीतिकार हैं और उन्होंने इस पोल में सीधा सवाल पूछा था कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए। इसमें चार विकल्प दिए गए थे।
पहले नंबर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम था जबकि दूसरे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, तीसरे पर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और चौथा विकल्प था कि मुख्यमंत्री के चेहरे की जरूरत नहीं है।
इस पोल में 1283 लोगों ने वोट दिया और 68.7 फीसद लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर अपनी पसंद बताया। नवजोत सिंह सिद्धू को सिर्फ 11.5 फ़ीसद लोगों ने इस पद के लिए अपनी पसंद बताया और सुनील जाखड़ को 9.3 फीसद ने। 10.4 फीसद लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे की कोई जरूरत नहीं है।
पोल के नतीजे सामने आए तो मीडिया में इसकी चर्चा जोर-शोर से हुई।
Who should be the CM face of the Congress in Punjab?
— Nikhil Alva (@njalva) January 19, 2022
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग ने पंजाब में जोर पकड़ा है। पंजाब सरकार के 4 कैबिनेट मंत्री तो खुलकर चन्नी के समर्थन में आ गए हैं।
भरोसा चन्नी के साथ
इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो ने भी इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि पार्टी हाईकमान का भरोसा चरणजीत सिंह चन्नी पर ही है। हालांकि पार्टी हाईकमान नहीं चाहता कि चन्नी, सिद्धू और जाखड़ के बीच में किसी तरह की रार हो इसलिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस बात को दोहरा रहे हैं कि पार्टी राज्य में चन्नी, सिद्धू और जाखड़ तीनों के चेहरों के नाम पर वोट मांग रही है।
जब से आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री का चेहरा जनता के बीच उतारा है तभी से कांग्रेस के भीतर यह मांग उठी है कि पार्टी को भी सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए।
दलित मतदाताओं पर नजर
चरणजीत सिंह चन्नी को आगे करने के पीछे पार्टी की रणनीति पंजाब में ताकतवर दलित मतदाताओं के बड़े वोट बैंक को हथियाने की है। कुल मिलाकर इस पोल की बहुत चर्चा है और यह पोल बताता है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में कांग्रेस के दूसरे नेताओं से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं।