जिस तरह से बाग़ी नेता अजीत पवार के साथ गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायकों के लगातार लौटने की ख़बरें आ रही हैं, उससे यही लगता है कि अजीत पवार की बग़ावत असफल हो गई है। सोमवार सुबह ही दो विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा को एनसीपी नेता दिल्ली से मुंबई ले आए हैं। ये दोनों विधायक ग़ायब चल रहे थे और गुरुग्राम के एक होटल में रुके हुए थे। एनसीपी के एक अन्य विधायक नितिन पवार रविवार को लौट आए थे और सिर्फ़ एक विधायक नरहरी ज़िरवाल दिल्ली में किसी सुरक्षित ठिकाने पर हैं।
एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि 52 विधायक पार्टी के साथ हैं और पार्टी एक अन्य विधायक के संपर्क में है। मलिक ने रविवार को दावा किया था कि रविवार शाम तक सारे विधायक पार्टी में वापस लौट आएंगे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाएंगे। मलिक ने यह भी कहा था कि अजीत पवार से ग़लती हुई है और उन्हें मनाने की कोशिशें की गई हैं, अगर वह अभी भी अपनी ग़लती मान लें तो बेहतर होगा।