कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 15 अगस्त को देश के लोगों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत माता को हर भारतीय की आवाज बताया। कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत माता हर भारतीय की आवाज है! सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।" कांग्रेस नेता ने 'भारत जोड़ो यात्रा' का अपना अनुभव भी साझा किया और कहा कि उन्होंने समुद्र के किनारे से 145 दिन की पैदल यात्रा शुरू की और कश्मीर की बर्फ पर पहुंचे।
राहुल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के उस सब्जी विक्रेता के साथ खाना खाया, जिसका वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। आजादपुर थोक सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता रामेश्वर अपना ठेला लेकर सब्जी खरीदने आए थे। लेकिन सब्जियां इतनी महंगी थीं कि वो आगे बेचने के लिए सब्जी खरीद नहीं पाए। उनकी उदासी और वेदना को एक यूट्यूबर ने रेकॉर्ड किया था। बाद में तमाम न्यूज वेबसाइट ने उस वीडियो को चलाया। राहुल गांधी ने उन्हीं सब्जी विक्रेता रामेश्वर से जाकर मुलाकात की और अपने घर खाने पर बुलाया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह मुलाकात और खाना वायरल हो गया।
राहुल ने ट्विटर पर लिखा- "पिछले साल मैंने एक सौ पैंतालीस दिन उस ज़मीन पर घूमते हुए बिताए जिसे मैं अपना घर कहता हूँ। मैंने समुद्र के किनारे से शुरुआत की और गर्मी, धूल और बारिश से गुज़रा। जंगलों, कस्बों और पहाड़ियों से होते हुए, जब तक कि मैं मेरे प्यारे कश्मीर नहीं पहुंच गया।'' उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखने के दौरान हुए दर्द और उस प्रेरणा का भी उल्लेख किया जिसने उन्हें यात्रा जारी रखने में मदद की। राहुल ने लिखा- "कुछ ही दिनों में, दर्द शुरू हो गया। मेरी पुरानी घुटने की चोट, जो फिजियोथेरेपी के घंटों के बाद खत्म हो गई थी, वापस आ गई। कुछ दिनों की सैर के बाद, मेरा फिजियो हमारे साथ आ गया, वह आया और मुझे उचित सलाह दी। दर्द बना रहा। फिर मैंने कुछ नोटिस करना शुरू कर दिया। हर बार जब मैं रुकने के बारे में सोचता, हर बार जब मैं हार मानने के बारे में सोचता, कोई आता और मुझे यात्रा जारी रखने की ऊर्जा उपहार में देता।''
उन्होंने कहा, "यात्रा आगे बढ़ी। लेकिन जल्द ही लोगों की संख्या इतनी अधिक हो गई, दर्द इतना तीव्र हो गया कि मैंने देखना और सुनना शुरू कर दिया।" राहुल ने 15 अगस्त पर देश के लोगों को भारत माता मानते हुए ही इस यात्रा का जिक्र किया। राहुल ने अब आम लोगों से मिलना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में वो अब तक काफी ऐसे लोगों से मिल चुके हैं जो अपना छोटा-मोटा काम करके परिवार चला रहे हैं।
रामेश्वर से मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दोपहर को सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ लंच किया। रामेश्वर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। उनकी तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस सांसद ने सब्जी विक्रेता को “जीवंत शख्स” कहा। राहुल ने लिखा- “रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के मिलनसार स्वभाव की झलक देखने को मिलती है। जो विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते हैं, वे वास्तव में 'भारत भाग्य विधाता' हैं।''
बाद में राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने दोनों की मुलाकात की तस्वीर साझा की। प्रियंका ने राहुल के लिए जनता का हीरो शब्द इस्तेमाल किया। जुलाई में, रामेश्वर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह महंगाई के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बात करते हुए रोते नजर आए थे। एक यूट्यूबर से बात करते हुए रामेश्वर ने कहा था, ''टमाटर के दाम मेरी क्षमता से बाहर हैं। मेरे पास खरीदारी करने के लिए आवश्यक धन की कमी है।"
रामेश्वर ने कहा था-“…हमें यह भी पता नहीं है कि हम इसे किस कीमत पर बेच पाएंगे। अगर वे बारिश में भीग जाते हैं या स्टॉक को कुछ हो जाता है, तो हमें नुकसान होता है।” रामेश्वर जो अपने ठेले पर बेचने के लिए टमाटर खरीदने अपने बेटे के साथ राष्ट्रीय राजधानी के आजादपुर मंडी बाजार में गए थे, लेकिन वो खाली ठेले के साथ लौट गए।
इस वीडियो को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने व्यापक रूप से साझा किया था, जिन्होंने बढ़ती कीमतों को लेकर सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोला था। इसके तुरंत बाद, राहुल गांधी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए आज़ादपुर मंडी का दौरा किया। तब रामेश्वर ने कांग्रेस सांसद से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी।